Xiaomi Redmi के सस्ते स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए देसी कंपनी कार्बन ने भी अपना Titanium Frames S7 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत को भी इन स्मार्टफोन्स के लगभग बराबर रखा गया है। हालांकि फीचर्स के मामले में यह फोन कीमत को देखते हुए इन फोन्स से एडवांस है। कार्बन के इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट shopclues.com से खरीदा जा सकता है। इस फोन के साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इंडसइंड बैंक व स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फोन खरीदने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं मोबिक्विक से टाइटेनियम फ्रेम्स एस7 खरीदने पर 30 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं एयरटेल यूजर्स को इस फोन पर 2,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके लिए ग्राहकों को 36 महीने तक 199 रुपए या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा। 18 महीने के बाद 500 रुपए और फिर अगले 18 महीने बाद 1,500 रुपए कैशबैक के तौर पर मिलेंगे। इस स्मार्टफोन की कीतम 6,999 रुपए है। वहीं Redmi 4A के 3GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए और रेडमी 4 के 3GB वेरिएंट की कीतम 8,999 रुपए है।
कार्बन Titanium Frames S7 फीचर्स: इसमें 5.5 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1.45 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 3GB की रैम दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 32GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे में एचडीआर और प्रो मोड के अलावा फेस डिटेक्शन, ब्यूटी और कई दूसरे मोड हैं।
[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]
सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। यह गूगल के एंड्रॉयड नूगा 7.0 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000 mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 120 घंटे तक का स्टैंडबाय और 20 घंटे तक का टॉक टाइम देगी।
