जुलाई में Fashion Eye की लॉन्चिंग के बाद भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी कार्बन (Karbonn) ने K9 Viraat स्मार्टफोन लॉन्च किया है। शैंपेन और ब्लैक कलर में मिलने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 5,990 रुपए रखी गई है। हालांकि exclusively ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील पर यह फोन लगभग 1200 रुपए के डिस्काउंट के साथ 4799 रुपए में मिल रहा है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कार्बन के9 विराट स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 294 पीपीआई है। इस डुअल-सिम (डुअल स्टैंडबाय) स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी की रैम है। फोन में 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

हैंडसेट में एलईडी फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिससे 1080 पिक्सल तक की वीडियो रिकॉर्डिंग 30 फ्रेम प्रति सेकेंड तक की जा सकती है। सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 3.2MP फ्रंट कैमरा है। फोन के साथ 2800 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि बैटरी फुल चार्ज के बाद 8 घंटे तक का टॉक टाइम (2जी पर) और 350 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स हैं। 173.4 ग्राम वजन वाला यह फोन 4जी सपोर्ट नहीं करता।

Read Also: अब इन स्मार्टफोन्स पर भी शुरू हुआ रिलायंस Jio 4G ऑफर, ये रही पूरी लिस्ट