JIO यूजर्स के लिए कंपनी ने खास ऑफर दे दिया है। अब JIO यूजर्स JIO TV पर निदाहास ट्रॉफी T-20 देख सकेंगे। दरअसल अब JIO TV को निदाहास ट्रॉफी T-20 क्रिकेट सीरीज के भारत में प्रसारण का अधिकार मिल गया है। आपको बता दें कि निदाहास ट्रॉफी कोलंबो में 6 मार्च 2018 से शुरू हो गई है। इसका फाइनल मैच 18 मार्च को होगा। इस दौरान भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के बीच टी-20 मैच खेले जाएंगे। कंपनी ने कहा है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ हुई इस पार्टनरशिप के तहत भारत में जियो टीवी के यूजर्स इस टी-20 मैच का आनंद ले सकेंगे। साथ ही JioTV पर लाइव मैच के साथ रिपीट टेलीकॉस्ट और हाइलाइट भी देखने को मिलेंगे।
आपको बता दें कि इसके अलावा भी जियो ने एक और ऑफर निकाला है। आप लगातार जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो डेटा की खपत भी ज्यादा होती होगी। अगर आपने सस्ता प्लान चुना है तो ऐसे में डेटा की चिंता तो होगी। अब जियो अपने ग्राहकों को 10GB एक्सट्रा डेटा दे रही है। मुफ्त दिए जाने वाला यह डेटा लाइव टीवी ऐप के लिए है। जियो यूजर चाहें तो मुफ्त 10GB डेटा के बारे में माय जियो ऐप में जाकर जांच सकते हैं। इसके लिए ऐप में माय प्लान सेक्शन में जाना है। यहां पर प्लान के ब्योरे के नीचे एड ऑन डेटा दिखेगा। ऐसा तभी होगा जब कंपनी की ओर से आपको यह डेटा दिया गया हो। इसके अलावा ऐप में आपको डेटा खत्म होने की तारीख और डेटा खपत की भी जानकारी मिलेगी।
मैच का शिड्यूल इस प्रकार है-
6 मार्च, 2018: Sri Lanka v India
8 मार्च, 2018: Bangladesh v India
10 मार्च, 2018: Sri Lanka v Bangladesh
12 मार्च, 2018: Sri Lanka v India
14 मार्च, 2018: Bangladesh v India
16 मार्च, 2018: Sri Lanka v Bangladesh
18 मार्च, 2018: फाइनल
मुफ्त डेटा मिल जाने के बाद जियो यूजर बिना किसी झिझक लाइव टीवी ऐप को देख सकते हैं। इस दौरान हर दिन मिलने वाले डेटा की खपत नहीं होगी। पहले मुफ्त मिला डेटा इस्तेमाल में आएगा। मजेदार बात यह है कि मुफ्त डेटा की वैधता मार्च के आखिर तक की है और मौजूदा जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन 31 मार्च को खत्म हो जाएगा।