रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ ऑफर्स लेकर आती रहती है। इस बार कंपनी धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। इसके तहत रिलायंस जियो के सभी यूजर्स 5 साल तक फ्री में सभी क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। इसका फायदा जियो यूजर्स रिलायंस जियो टीवी ऐप पर उठा सकेंगे। JIO TV यूजर ऐप पर टी-20, वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, टेस्ट मैच और BCCI के घरेलू टूर्नामेंट मैच का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। Star India के वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप Hotstar पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को देखा जा सकेगा। बता दें कि Airtel TV पर भारतीय क्रिकेट टीम के चुनिंदा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होती है। Jio TV ऐप पर क्रिकेट मैच देखने के लिए यूजर का जियो नंबर चालू होना चाहिए। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए अलग से राशि का भुगतान नहीं करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जियो रीचार्ज के साथ प्राइम मेंबर्स को जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मुहैया कराती है।

ऐसे फ्री में देख सकेंगे: फ्री में सभी क्रिकेट मैच देखने के लिए यूजर्स को अपने एंड्रॉयड या आईओएस स्मार्टफोन में JIO TV ऐप इंस्टॉल करना होगा। इस ऐप का इस्तेमाल केवल वही लोग कर पाएंगे जिनके फोन में रिलायंस जियो का नंबर एक्टिवेट होगा। दरअसल जब आप जियो TV ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद इस्तेमाल करेंगे। तो पहली बार इस्तेमाल करने पर एक OTP आएगा, यह OTP सिर्फ जियो के एक्टिवेट नंबर पर ही आएगा। OTP डालने के बाद यूजर इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। इसका फायदा एंड्रॉयड और iOS दोनों तरह के यूजर्स उठा सकते हैं।

बता दें कि जियो ने हाल ही में दूसरी सालगिरह के मौके पर डेयरी मिल्क चॉकलेट के साथ 1GB डेटा फ्री में दिया था। उसके बाद सेलिब्रेशन ऑफर के तहत फ्री में अपने ग्राहकों को 10GB डेटा दिया गया। इसके बाद कंपनी 399 रुपये वाले प्लान पर 100 रुपये का कैशबैक दे रही है। इसके अलावा रिलायंस जियो, जियो फोन 2 खरीदने के लिए पेटीएम से पेमेंट करने पर 200 रुपए का कैशबैक दे रही है।