JIO यूजर्स के लिए हम दो सीक्रेट कोड बताने जा रहे हैं। आप भी अगर जियो का नंबर इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए बहुत काम की खबर है। अाप कई बार बाहर जाते होंगे, ऐसी जगह भी जातें होंगे जहां जियो का नेटवर्क नहीं होगा। कई बार तो ऐसा भी हुआ होगा कि आपके फोन की बैटरी बीच में ही खत्म हो गई हो और आपके पास दूसरा फोन भी हो, ऐसी स्थिति में आप अपने फोन की कॉल अपने दूसरे नंबर पर डायवर्ट कर सकते हैं। दरअसल जियो के दो खास सीक्रेट कोड हैं जो सिर्फ जियो के नंबर पर ही काम करते हैं।
जियो का एक कोड है *409*। सबसे पहले अपने फोन के कॉल करने के मेन्यु पर आएं। यहां सबसे पहले *409* लिखें, इसके बाद वह नंबर एंटर करना है जिस पर आप अपने नंबर की कॉल डायवर्ट करना चाहते हैं। जैसे अगर आपका जियो का नबर 8888888888 है। आप इस नंबर की कॉल 9999999999 नंबर पर डायवर्ट करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको अपने जियो नंबर से *409*9999999999 डायल करना होगा। इसके बाद कॉल कर देना है। इसके पीछे # डायल नहीं करना है। जैसे ही आप कॉल करेंगे तो दूसरी तरफ से कंप्यूटर की आवाज आएगी। वह कहेगा कि पहुंच से बाहर होने या फोन बंद होने तक के लिए आपकी कॉल फॉर्वर्डिंग सक्रिय है। मतलब अब आपके जियो के नंबर पर आने वाली सभी कॉल दूसरे नंबर पर जाएंगी।
अब कॉल फॉर्वर्डिंग तो एक्टिवेट कर दी, लेकिन इसे हटाना भी होगा। इसका प्रोसेस भी लगभग वैसा ही है। इसके लिए अपने फोन से *410 डायल करना है। इसके पीछे भी # नहीं लगाना है। इसे डायल करते ही कंप्यूटर बोलेगा। मोबाइल बंद होने या पहुंच से बाहर होने की स्थिति में होने वाली कॉल फॉर्वर्डिंग को बंद कर दिया है। मतलब अब आपके जियो नंबर पर आने वाली सभी कॉल्स जियो के नंबर पर ही आएंगी। दूसरे नंबर पर नहीं जाएंगी।