Jio Prepaid Recharge Offer Plans Today 2018, Jio Offer Today: रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए लगातार नए नए ऑफर्स लेकर आ रहा है। रिलायंस जियो अपने यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डेटा देने की पूरी कोशिश कर रहा है। अब रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को रोजाना 4.5 GB और 5.5 GB डेटा दिया जा रहा है। चलिए बताते हैं कि कैसे इतना डेटा दिया जा रहा है। सबसे पहले 4.5GB डेटा वाले पैक की बात करते हैं। जियो के 299 रुपए के पैक में प्रीपेड यूजर्स को रोजाना हाई स्पीड का 3GB डेटा दिया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपने सभी यूजर्स को 149 रुपए या इससे ज्यादा के प्लान में 1.5GB फ्री एक्स्ट्रा डेटा का ऑफर निकाला है। इस तरह अब कंपनी के 299 रुपए के रिचार्ज में यूजर को रोजाना इस्तेमाल करने के लिए हाई स्पीड का 4.5GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसके अलावा यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS और  जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है।

इसके अलावा JIO के 5.5GB डेटा वाले पैक की बात करते हैं। जियो अपने एक सस्ते रिचार्ज में ही रोजाना हाई स्पीड का 5.5GB डेटा दे रहा है। जियो के 509 रुपए के रिचार्ज में पहले 112GB डेटा मिलता था। मतलब 4GB रोजाना। अब इस प्लान में 154 GB डेटा दिया जा रहा है। इस तरह देखा जाए तो इस प्लान में यूजर्स को रोजाना हाई स्पीड का 5.5GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की कीमत 509 रुपए है। आपको बता दें कि जियो का नया रोजाना 1.5GB एक्स्ट्रा डेटा का ऑफर केवल 30 जून तक ही है।

जो यूजर 30 जून तक रिचार्ज करा लेंगे केवल उन्हें ही एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। इस प्लाम में भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS के अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता भी 28 दिन की ही है। आपको बता दें कि जियो के नए ऑफर के तहत , Rs. 149, Rs. 349, Rs. 399 and Rs. 449 के रिचार्ज पर रोजाना 3GB डेटा दिया जा रहा है। जियो Rs. 198, Rs. 398, Rs. 448, Rs. 498 के प्लान्स में अभी 3.5GB डेटा रोजाना दिया जा रहा है।