Jio Phone 2 Booking Online, Offer, Price, Registration, http://www.jio.com: Jio Phone 2 की भारत में आज (16 अगस्त) पहली फ्लैश सेल है। जियो फोन 2 की फ्लैश सेल वैसे ही होगी जैसे की रेडमी और दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन्स की होती है। Jio Phone 2, जियो फोन का अपग्रेड वर्जन है। Jio Phone 2 की फ्लैश सेल http://www.jio.com और रिलायंस जियो की ऐप myjio पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। सेल पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। जो पहले बुक कर लेगा फोन उसे मिल जाएगा। Jio Phone को 15 अगस्त से YouTube ऐप मिल गया है। फोन 2 में फेसबुक, WhatsApp और Youtube पहले से ही इंस्टॉल आएंगे। भारत में जियो फोन 2 की कीमत 2,999 रुपये है। बुकिंग के दौरान पूरी कीमत का भुगतान करना होगा। कंपनी ने फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि Jio Phone 2 की डिलीवरी कब से शुरू होगी। जियो फोन 2 में क्वर्टी कीपैड, गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन सपोर्ट मिलेगा।
ये है JIO Phone 2 को खरीदने का तरीका: Jio Phone 2 को रिलायंस जियो की वेबसाइट http://www.jio.com और MyJio App से खरीद सकते हैं। जियो फोन 2 को खरीदने के लिए रिलायंस जियो की ऐप पर जाएं। इसके बाद ‘Get Now’ पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। अब यहां अपनी जरूरी डिटेल्ट जैसे नाम, मोबाइल नंबर और पता आदि डाल दें। आपको बता दें कि इस फोन को खरीदने के लिए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं मिलेगा। मतलब फोन को खरीदने के लिए 2,999 रुपए की पेमेंट नेट बैंकिंग या डेबिट और क्रेडिट कार्ड से करनी होगी। जियो की तरफ से इसकी डिलीवरी के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
फीचर्स JIO Phone 2: जियो फोन 2 एक डुअल सिम (नैनो) स्मार्टफोन है। इसमें 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दी गई है। यह किआ ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 512MB की रैम दी गई है और इसकी इंटरनल मैमोरी 4GB है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और एक वीजीए फ्रंट कैमरा है। बैटरी 2,000mAH की है। कनेक्टिविटी फीचर में वीओएलटीई, वीओवाईफाई, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो शामिल हैं। क्ववर्टी कीपैड के अलावा Jio Phone 2 में फोर वे नेविगेशन की है। इसमें जियो फोन की तरह वॉयस कमांड के लिए एक अलग बटन दिया गया है।