Jio Phone 2 Booking Online, Offer, Price, Registration, http://www.jio.com: Jio Phone 2 की आज पहली फ्लैश सेल है। सेल रिलायसं जियो की वेबसाइट और माय जियो ऐप पर होगी। सेल 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। सेल पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। मतलब जो इसे पहले खरीदेगा उसे मिल जाएगा। सेल में से खरीदने के बाद इसकी डिलीवरी कब होगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। सेल में से खरीदने के लिए फोन खरीदते वक्त पूरी पेमेंट करनी होगी। इसमें कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं मिलेगा। जियो फोन 2 की कीमत 2,999 रुपए है।
Jio Phone 2 भी जियो फोन वाले सभी टैरिफ प्लान्स पर काम करेगा। फिलहाल, जियो फोन के लिए 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये के तीन प्लान्स मौजूद हैं। 49 रुपये के प्लान में 1GB 4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 50 SMS मिलते हैं। इस पैक की वैधता 28 दिन की है। 99 रुपये के प्लान में 0.5GB डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 300 SMS मिलते हैं। इस पैक की वैधता भी 28 दिन की है। 153 रुपये के रिचार्ज में 1.5GB डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं। इस पैक की वैधता भी 28 दिन की है। इसी के साथ आपको बता दें, जियो फोन 2 पर मॉनसून हंगामा ऑफर वैध नहीं है। यह ऑफर सिर्फ जियो फोन तक ही सीमित है।
JIO Phone 2 फीचर्स: इसमें 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दी गई है। यह किआ ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 512MB की रैम दी गई है और इसकी इंटरनल मैमोरी 4GB है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ा सकते हैं। क्ववर्टी कीपैड के अलावा Jio Phone 2 में फोर वे नेविगेशन की है। इसमें जियो फोन की तरह वॉयस कमांड के लिए एक अलग बटन दिया गया है। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और एक वीजीए फ्रंट कैमरा है। बैटरी 2,000mAH की है। कनेक्टिविटी फीचर में वीओएलटीई, वीओवाईफाई, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो शामिल हैं।