JioPhone 2 की गुरुवार (4 अक्टूबर) को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन फ्लैश सेल शुरू हो गई। Paytm इस सेल पर स्पेशल ऑफर दे रहा है। Paytm Wallet के जरिए पेमेंट करने पर आपको 200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। फोन की कीमत 2999 रुपये है। आप इस फोन को http://www.jio.com या Myjio App से खरीद सकते हैं। इस फोन में कई खास फीचर्स हैं। JioPhone 2 में आप Whatsapp भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन का स्पेशल फीचर इसका क्वेरिटी कीबोर्ड है। फोन में 2.4 इंच की बड़ी डिस्प्ले है। इसकी इंटरनल मैमोरी 4GB की है। वहीं इंटरनल मैमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Jio Phone 2 4G फोन है। Jio Phone 2 में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है। कैमरा के साथ LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। वहीं फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है। बैटरी बैकअप की बात करें तो Jio Phone 2 में 2,000mAH की बैटरी दी गई है। यह 14 घंटे तक का टॉक टाइम दे देती है। इसके अलावा फोन में Wi-Fi 802.11 b/g/n, NFC, VoLTE स्पोर्ट और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। फोन में सुरक्षा के लिए पैनिक बटन भी दिया गया है।

ऐसे खरीदें अपना JIO Phone 2: यह फोन खरीदने के लिए आपको रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jio.com पर जाना होगा। इसके अलावा आप स्मार्टफोन MyJio App से भी खरीद सकते हैं। रिलायंस जियो ऐप पर जाएं। ‘Get Now’ पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। अब यहां अपनी जरूरी डिटेल्ट जैसे नाम, मोबाइल नंबर और पता आदि डाल दें। मतलब फोन को खरीदने के लिए 2,999 रुपए की पेमेंट नेट बैंकिंग या डेबिट और क्रेडिट कार्ड से करें। फोन की बुकिंग कराने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर या ई-मेल आईडी पर कंफर्मेशन नोटिफिकेशन मिलेगा। इसी प्रक्रिया को फॉलो कर आप http://www.jio.com से भी फोन खरीद सकते हैं।