JIO Phone Booking: रिलायंस जियो के जियो फोन की प्री बुकिंग दोबारा शुरू होने वाली है। कंपनी ने इसके लिए मैसेज भी भेजने शुरू कर दिए हैं। कंपनी इस फोन की प्री बुकिंग दोबारा शुरू तो कर रही है, लेकिन इसको सब लोग अपने लिए बुक नहीं कर पाएंगे। कंपनी इस बार केवल उन्हीं लोगों को फोन देगी जिन्होंने कंपनी की साइट पर दिए गए इंट्रेस्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरा है। अगर आप भी जियो का फ्री फोन लेना चाहते हैं तो आपको भी यह फॉर्म भरना होगा। कंपनी आने वाले रविवार से इसकी प्री बुकिंग शुरू कर सकती है। इस बार फोन ऑफलाइन ही दिया जाएगा।
जिन लोगों ने इंट्रेस्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दिया है। उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। इस मैसेज में यूजर को एक लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक कोड मिल जाएगा। अब इस कोड को अपने नजदीकी जियो स्टोर या ऑथराइज्ड पार्टनर को दिखाना है। इसके बाद जरूरी शर्तें पूरी करने पर फोन आपको दे दिया जाएगा। रिलायंस जियो इस फोन को फ्री में दे रही है। इसके लिए बस एक शर्त रखी है कि इसके लिए 1,500 रुपये की सिक्योरिटी मनी देनी होगी, जिसे 3 साल बाद वापस कर दिया जाएगा। यह फोन सिंगल सिम होगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन: जियो फोन की प्री बुकिंग के लिए सबसे पहले रिलायंस जियो की वेबसाइट http://www.jio.com पर जाना होगा। यहां सबसे ऊपर आ रहे डिवाइसेज के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने के बाद जियो फोन का बैनर मिल जाएगा। इस पर क्लिक करते ही इंट्रेस्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जाएगा। यहां आपको अपनी डिटेल्स डालनी होंगी। इसमें अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और पिन कोड डालना है। यह सब डालने के बाद सबमिट कर देना है। इसके बाद आपके पास जियो की तरफ से एक कन्फर्मेशन ईमेल और मैसेज आ जाएगा।