रिलायंस जियो के रिचार्ज पर अमेजन, पेटीएम और फोनपे से रिचार्ज करने पर कैशबैक मिल रहा है। रिलायंस जियो का यह ऑफर केवल 300 रुपये से ज्यादा के रिचार्ज पर दिया जा रहा है। यह ऑफर 21 अगस्त तक है। इस ऑफर का फायदा एक जियो यूजर को एक ही बार मिलेगा। अभी रिलायंस जियो के 8 प्लान हैं जो 300 रुपये से ज्यादा के हैं। इनमें 309, 349, 399, 509, 999, 1,999, 4,999, 9,999 शामिल हैं। आइये जानते हैं किस पर मिल रहा है कितना कैशबैक। फ्लिपकार्ट के मोबाइल वॉलेट फोनपे से रिचार्ज करने पर 75 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। यहां से ऑफर का फायदा केवल एक बार ही उठा सकते हैं। याद रहे कि जिन यूजर्स ने फोनपे से पहले ही 50 रुपये के कैशबैक के ऑफर का फायदा उठा लिया है वह अब इस ऑफर का फायदा नहीं उठा सकते हैं।

पेटीएम से 300 रुपये से ज्यादा का रिचार्ज करने पर 76 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं 100 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज करने पर 15 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा रिचार्ज करते समय प्रोमो कोड PAYTMJIO डालकर उठाया जा सकता है। पेटीएम पर यह साफ नहीं है कि किस यूजर को कितना कैशबैक दिया जा रहा है। यह अलग अलग यूजर्स को अलग अलग दिया जा रहा है।

अमेजन के अमेजन पे से 309 रुपये के रिचार्ज पर 99 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसमें एक शर्त है कि यह ऑफर केवल उन्ही को मिलेगा जो पहली बार जियो का रिचार्ज करा रहे हैं। रिचार्ज के बाद मिलने वाला कैशबैक रिचार्ज के 7 दिन के अंदर अंदर अमेजन पे वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। इस ऑफर का फायदा 19 अगस्त तक उठाया जा सकता है। पहले रिचार्ज पर 99 रुपये के कैशबैक के बाद अगर कोई और रिचार्ज करते हैं तो उस पर 20फीसदी का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक अधिकतम 20 रुपये होगा। इस ऑफर के तहत 30 नवंबर तक रिचार्ज करा सकते हैं। 30 नवंबर तक इस ऑफर के तहत 300 रुपये तक का कैशबैक लिया जा सकता है।