रिलायंस जियो ने दिवाली से पहले अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश कर दिया है। जियो अपने सभी यूजर्स को 149 रुपए या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर 100 फीसदी कैशबैक का ऑफर दे रही है। यह कैशबैक रिचार्ज वाउचर्स के तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा JIO ने अपना 1 साल का प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट एक शर्त के साथ दिया जा रहा है कि इसमें रोजाना हाई स्पीड का 1.5GB डेटा मिलेगा। इसके बाद इंटरनेट की स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी। इस प्लान की वैधता 365 दिन की है। इस प्लान में कुल 547.5 GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी मिलेंगे। JIO का यह प्लान 1,699 रुपए का है।

जियो का 100 फीसदी कैशबैक ऑफर Rs.149, Rs.198, Rs.299, Rs.349, Rs. 398, Rs.399, Rs.448, Rs.449 Rs.498, Rs.509, Rs.799, Rs.999, Rs.1699, Rs.1999, Rs.4999, और Rs.9999 रुपए के रिचार्ज पर दिया जा रहा है। 100 फीसदी कैशबैक रिलायंस जियो डिजिटल कूपन के तौर पर दिया जाएगा। यह कूपन माय जियो ऐप में आएगा। यह ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रिचार्ज पर दिया जाएगा। यह कैशबैक वाउटर किसी भी रिलायंस डिजिटल स्टोर से रिडीम कराए जा सकते हैं। वाउचर रिडीम कराने के लिए कम से कम 5,000 रुपए की शॉपिंग करनी होगी।

500 रुपए से ज्यादा के रिचार्ज पर एक से ज्यादा कूपन दिए जाएंगे। मतलब अधिकतम 500 रुपए का ही कूपन मिलेगा। एक साथ एक से ज्यादा कूपन को रिडीम नहीं कराया जा सकता है। जैसे 1699 रुपए के रिचार्ज पर जियो 2 कूपन 500 रुपए के देगा और एक कूपन 200 रुपए का देगा। यह कैशबैक कूपन 31 दिसंबर 2018 तक ही मान्य होंगे। यह कैशबैक ऑफर 30 नवंबर तक ही वैलिड है। हालांकि कुछ ऐसे प्रॉडक्ट्स भी हैं जिन पर इन कूपन को रिडीम नहीं किया जा सकता है। इसमें शियोमी और सैमसंग के स्मार्टफोन, सैमसंग और लेनोवो के टैबलेट, सीगेट की हार्ड डिस्क, वेस्ट्रन डिजिटल और सोनी आदि के प्रॉडक्ट शामिल हैं।