Jio Diwali Cashback Offer 2018: दिवाली आने वाली है तो ऑफर भी आ गए हैं। अब रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर पेश कर दिया है। रिलायंस जियो अपने सभी यूजर्स को रिचार्ज पर 100% कैशबैक दे रही है। यह कैशबैक जियो के प्राइम मेंबर्स को दिया जा रहा है। 100 फीसदी कैशबैक जियो के 149 या उससे ऊपर के सभी रिचार्ज पर दिया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा 30 नवंबर तक रिचार्ज कराकर लिया जा सकता है। दिवाली 100% कैशबैक ऑफर के तहत जियो के Rs 149, Rs 198, Rs 299, Rs 349, Rs 398, Rs 399, Rs 448, Rs 449 Rs 498, Rs 509, Rs 799, Rs 999, Rs 1699, Rs 1999, Rs 4999 और Rs 9999 के रिचार्ज पर 100 फीसदी कैशबैक दिया जा रहा है।

100 फीसदी कैशबैक रिलायंस डिजिटल कूपन के तौर पर दिया जाएगा। यह कूपन माय जियो ऐप में आएंगे। यह कूपन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रिडीम किए जा सकते हैं। यह कैशबैक वाउचर किसी भी रिलायंस डिजिटल स्टोर से रिडीम कराए जा सकते हैं। वाउचर रिडीम कराने के लिए कम से कम 5,000 रुपए की शॉपिंग करनी होगी। 500 रुपए से ज्यादा के रिचार्ज पर एक से ज्यादा कूपन दिए जाएंगे। मतलब अधिकतम 500 रुपए का ही कूपन मिलेगा। एक बिल में एक ही कूपन को रिडीम कराया जा सकता है।

जैसे 1699 रुपए के रिचार्ज पर जियो 2 कूपन 500 रुपए के देगा और एक कूपन 200 रुपए का देगा। यह कैशबैक कूपन 31 दिसंबर 2018 तक ही मान्य होंगे। हालांकि कुछ ऐसे प्रॉडक्ट्स भी हैं जिन पर इन कूपन को रिडीम नहीं किया जा सकता है। इसमें शियोमी और सैमसंग के स्मार्टफोन, सैमसंग और लेनोवो के टैबलेट, सीगेट की हार्ड डिस्क, वेस्ट्रन डिजिटल और सोनी आदि के प्रॉडक्ट शामिल हैं।

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपना 1 साल का प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट एक शर्त के साथ दिया जा रहा है कि इसमें रोजाना हाई स्पीड का 1.5GB डेटा मिलेगा। इसके बाद इंटरनेट की स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी। इस प्लान की वैधता 365 दिन की है। इस प्लान में कुल 547.5 GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी मिलेंगे। JIO का यह प्लान 1,699 रुपए का है।