मोबाइल नेटवर्क कंपनियां लगातार नए प्लान्स निकाल रही हैं। कंपनियां सभी यूजर्स को ध्यान में रखते हुए प्लान लेकर आ रही हैं। दरअसल कंपनिया डेटा का कम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी प्लान ला रही हैं। वहीं अगर किसी को कॉलिंग ज्यादा चाहिए और डेटा कम चाहिए तो उन्हें भी ध्यान में रखते हुए प्लान लेकर आ रही हैं। आज हम आपको एयरटेल, जियो, आइडिया और वोडाफोन के कुछ ऐसे ही सस्ते प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। सबसे पहले रिलायंस जियो की बात करते हैं।
जियो का सबसे सस्ता प्लान 19 रुपए का है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा, लेकिन इसमें एक शर्त है। इस प्लान में आपको सिर्फ 0.15GB डेटा ही हाई स्पीड मिलेगा। इसके बाद स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी। वहीं अगर जियो के 49 रुपए के प्लान की बात करें तो ये प्लान सिर्फ जियो का 1,500 रुपए वाला फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है, जहां हर रोज 1GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी।
Airtel: एयरटेल के 9 रुपए के प्लान में यूजर को 1 दिन के लिए 100MB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी मिलेंगे। वहीं 23 रुपए के प्लान में 200MB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसकी वैलिडिटी 2 दिन की है। 29 रुपए के प्लान में 150MB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की खास बात ये है कि इसकी वैधता 28 दिन की है।
Vodafone: 21 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की होगी। वहीं 29 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें 150MB डेटा मिलेगा। 44 रुपए के प्लान में यूजर को 450MB डेटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 7 दिन की है।
Idea: कंपनी के 21 रुपए के प्लान में यूजर को 150MB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसकी वैलिडिटी 1 दिन की है। 47 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 7 दिन की है। इसमें 250MB डेटा मिलेगा। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। 50 और 51 रुपए के प्लान में आपको 1GB डेटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है।

