टेलिकॉम मार्केट में प्राइस वार जारी है। कंपनियां सस्ते में अच्छे प्लान देने की कोशिश में लगी हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को लुभा सकें और अपना यूजर बेस बढ़ा सकें। आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो 300 रुपए से सस्ते हैं। सबसे पहले जियो की बात करते हैं। जियो के 149 या उससे ज्यादा के सभी प्लान्स में अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जा रहा है। रोजाना की हाई स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाती है।
सबसे पहले जियो के 149 रुपए के प्लान की बात करते हैं इसमें रोजाना 1.5GB हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके अलावा रोजाना 100SMS भी दिए जा रहे हैं। इसकी वैधता 28 दिन की है। वहीं जियो के 198 रुपए के रिचार्ज में 28 दिन की वैधता के साथ रोजाना 2GB डेटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS भी मिलते हैं। जियो के 299 रुपए के प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ रोजाना 3GB डेटा के साथ 198 रुपए के प्लान की सभी सुविधाएं मिल रही हैं।
Airtel के 149 रुपए के प्लान में यूजर्स को रोजाना हाई स्पीड का 1GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही इसमें रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इसकी वैधता 28 दिन की है। 199 रुपए के प्लान में यूजर्स को रोजाना हाई स्पीड का 1.4GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही इसमें रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इसकी वैधता 28 दिन की है। 299 रुपए के प्लान में यूजर्स को रोजाना हाई स्पीड का 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही इसमें रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इसकी वैधता 28 दिन की है।
वोडाफोन की बात करें तो इसके 199 रुपए के प्लान में रोजाना 1.4GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। रोजाना 100SMS की सुविधा भी दी जा रही है। इसकी वैधता 28 दिन की है। वहीं 255 रुपए के प्लान में रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। रोजाना 100SMS की सुविधा भी दी जा रही है। इसकी वैधता 28 दिन की है।