Jio Phone Exchange Offer, Booking, Jio Phone Monsoon Hungama Offer: रिलायंस जियो का नया ऑफर JioPhone MONSOON OFFER आज से लागू होने वाला है। ऑफर बहुत खास है। दरअसल रिलायंस जियो का यह नया ऑफर खास है। इस ऑफर के तहत किसी भी पुराने फोन के बदले नया जियो फोन दिया जा रहा है। इसके लिए एक शर्त है कि जियो फोन लेने के लिए 501 रुपए भी देने होंगे। इस तरह आप अभी मार्केट में मौजूद जियो के 4G फीचर फोन को खरीद सकते हैं। इस फोन को आज शाम 5 बजे से खरीदा जा सकता है। इस ऑफर के लिए आपको Jio.com और MYJIO ऐप पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा।
जियो फोन में अब वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब भी चलेगा। कंपनी ने इस घोषणा को पूरी तरह से सही साबित कर दिया है। 15 अगस्त से सभी यूजर्स इस फोन में वॉट्सऐप, यूट्यूब सब चला सकेंगे। जियो फोन में गूगल का वॉयस असिस्टेंट भी उपलब्ध है। जियो फोन के लिए गूगल असिस्टेंट अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। जियो फोन में सिंगल नैनो-सिम स्लॉट है और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। इसमें अल्फान्यूमेरिक कीबोर्ड है। फोन में 2.4 इंच का QUGA डिस्प्ले है। साथ ही, इसमें FM रेडियो और टॉर्च लाइट भी है।
जियो फोन में जियो मैसेजिंग, एंटरटेनमेंट जैसी ऐप्स प्री लोडेड आएंगी। इसके अलावा, जियो टीवी की सुविधा भी आपको मिलेगी। इसमें कई भाषाओं के 400 से ज्यादा चैनल लाइव देखे जा सकेंगे। वहीं जियो म्यूजिक और जियो सिनेमा में अलग-अलग भाषाओं की फिल्में, सीरियल और गानों का लुत्फ उठाया जा सकेगा।
जियो फोन के रिचार्ज: जियो मॉनसून हंगामा ऑफर के तहत अपना पुराना फीचर फोन देकर नया फोन लेने के बाद यूजर्स को 49 रुपए या 153 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। 49 रुपए के प्लान में यूजर्स को 28 दिन के लिए 1GB 4G डेटा समेत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाएगी। वहीं, 153 रुपए के प्लान के तहत यूजर्स को रोजना 100SMS और 1.5 GB 4G डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। मतलब कुल 42GB डेटा मिल रहा है। इसकी वैधता भी 28 दिन की है।