रिलायंस जियो के जियो फोन की ऑनलाइन प्री बुकिंग 3 दिन बाद यानि (24 अगस्त) से शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग रिलायंस जियो की मायजियो ऐप से कर सकते हैं। इसकी ऑफलाइन बुकिंग दिल्ली के कुछ स्टोर्स में शुरू हो गई है। जियो के इस 4जी फीचर फोन की सितंबर के पहले सप्ताह में डिलीवरी शुरू हो जाएगी। इसके लिए अभी रिलायंस जियो की वेबसाइट http://www.jio.com पर जाकर अपना इंट्रेस्ट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस रजिस्ट्रेशन के बाद आपको फोन के बारे में जियो की तरफ से अपडेट्स मिलने शुरू हो जाएंगे।
इसके लिए जब जियो की साइट पर जाएंगे तो कीप मी पोस्टिड लिखा हुआ आएगा। इसके बाद इसपर क्लिक करेंगे तो एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म में दो विकल्प दिए गए हैं। एक पर्शनल के लिए और दूसरा बिजनेस के लिए। अगर अपने लिए फोन लेना है तो इंडिविजुअल का विकल्प सिलेक्ट करना होगा। इसमें अपना नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और पिन नंबर डालना होगा। इतनी डिटेल डालने के बाद रजिस्ट्रेशन कंपलीट हो जाएगा।
अब बात करते हैं बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन की। इसके लिए बिजनेस वाला सिलेक्ट करना है। इसमें जिसके नाम से फोन लेना है उसका नाम, कंपनी का नाम, पिन नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और फोन कितने लेना चाहते हैं। यह सभी डिटेल्ट फॉर्म में भरनी होंगी। यह सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा और रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन की कीमत 0 रुपये रखी गई है। इसके लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है कि जियो का फीचर फोन लेने के लिए 1,500 रुपये की सिक्योरिटी मनी देनी होगी। इस मनी को 3 साल बाद वापस कर दिया जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो जियो के फीचर फोन में 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले दी गई है। इसमें न्यूमेरिक कीपैड के साथ 4 नेविगेशन बटन दिया गया है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा। फोन में रियर कैमरा, टॉर्च लाइट और एफएम रेडियो भी मिलेगा। इसमें ब्लुटूथ दिया गया है। यह फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। यह फोन वॉयस कमांड भी सपोर्ट करेगा। इस फोन में रिलायंस जियो के जियो म्यूजिक, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल आएंगे।