मोबाइल नेटवर्क कंपनियां अपने यूजर्स के लिए रोजाना नए नए प्लान निकाल रही हैं। सभी कंपनिया अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए भी यूजर्स को लुभाने के लिए नए नए तरीके अपना रही हैं। आइये हम आपको बताते हैं कि वोडाफोन के 346 और रिलायंस जियो के 309 रुपये के रिचार्ज में क्या मिल रहा है।
वोडाफोन 346 रुपये: वोडाफोन के 346 रुपये का प्लान वोडाफोन के प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इसकी वैधता 56 दिन की है। इसमें यूजर को रोजाना 1GB 4जी डेटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर को अनलिमिटेड वोडाफोन से वोडाफोन पर कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए रोजाना 300 मिनट मिलेंगे। इसमें एक शर्त है कि एक सप्ताह में 1,200 मिनट से ज्यादा फ्री मिनट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। अगर इससे ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो अलग से चार्ज देना होगा।
रिलायंस जियो 309 प्लान: रिलायंस जियो के 309 रुपये के रिचार्ज में यूजर को 56 दिन की वैधता मिलेगी। वहीं किसी भी नेटवर्क पर 56 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा यूजर को 56 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इसमें एक शर्त है कि हाई स्पीड का रोजाना 1जीबी डेटा ही मिलेगा। रोजाना एक जीबी डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम हो जाएगी। लिमिट खत्म होने के बाद 128kbps की रह जाएगी।
गौरतलब है कि वोडाफोन ने नया कनेक्शन लेने वालों के लिए ऑफर निकाला है। वोडाफोन ने नया कनेक्शन लेने वालों के लिए 244 रुपये का ऑफर निकाला है। यह फर्स्ट रिचार्ज कूपन (एफआरसी) है। यह सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जो नया कनेक्शन खरीदने के बाद पहली बार रिचार्ज कराएंगे। इसमें यूजर को 70 दिन की वैधता के साथ 70GB डेटा मिलेगा।
इसमें यूजर को रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 1GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन से वोडाफोन पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। वहीं अगर 244 रुपये का रिचार्ज वोडाफोन का कोई पुराना यूजर कराता है तो उसे 35 दिन की वैधता के साथ रोजाना एक जीबी डेटा मिलेगा और वोडाफोन से वोडाफोन पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।