भारत की घरेलू स्मार्टफोन मेकर कंपनी इंटेक्स ने बाजार में बेहस सस्ता स्मार्टफोन Aqua Eco 3G लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत मात्र 2400 रुपए रखी है। इस 3जी फोन में 4 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 480X800 पिक्सल है। यह फोन एंड्रॉइड किटकैट 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को उन लोगों के लिए लॉन्च किया है, जो फीचर फोन छोड़कर पहली बार स्मार्टफोन यूज करना चाहते हैं।
फोन में 1GHz के ड्यूलकोर MTK 6572AX प्रोसेसर के साथ 256 एमबी की रैम दी गई है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 512 एमबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 0.3 मेगापिक्सल का प्राइमरी और इतनी ही सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश दी गई है। बैक कैमरे में सिंगल तो रियर में डुअल फ्लैश है। ऐक्वा ईको 3G में 1400 mAh बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि यह 5 घंटों का टॉकटाइम और 9 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है। यह फोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में सभी मुख्य रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा।
वीडियो में देखिए, Xiaomi रेडमी 3S प्राइम का रिव्यू
[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]
Read Also: शियोमी ला रहा फ्लैश सेल, 1 रुपए में मिलेंगे स्मार्टफोन और अन्य कई प्रोडक्ट्स, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
लॉन्च के बारे में बताते हुए इंटेक्स टेक्नोलॉजी के प्रोडक्ट हेड (मोबाइल) उन्नीकृष्णन मोहनदास ने कहा, “एक्वा ईको 3जी के साथ कंपनी का उद्देश्य बड़े शहरों से बाहर रहने वाले लोगों तक अपनी पहुंच बनाना का है। किफायती कीमत वाले इस फोन में बेहतर कैमरा और डिस्प्ले क्वालिटी दी गई है। इंटेक्स हमेशा से पॉकेट फ्रेंडली डिवाइस लाता रहा है, उसी तरह ही यह फोन भी है।” 3G कनेक्टिविटी वाला यह स्मार्टफोन वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है।