इंटेक्स ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नए Intex Cloud String V2.0 में SOS फीचर के साथ ही मिरर ग्लास फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इंटेक्स का नया क्लाउड स्ट्रिंग वी2.0 स्मार्टफोन उन चुनिंदा स्मार्टफोन में से एक है SOS फीचर दिया गया है। आपको बता दें भारत सरकार ने सभी फोन में यह फीचर रखना जरूरी कर दिया है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 6499 रुपए कीमत में खरीदा जा सकता है।

इंटेक्स क्लाउड स्ट्रिंग V2.0 मई में लॉन्च हुए क्लाउड स्ट्रिंग HD का लेटेस्ट वर्जन है। एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 1280×720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 5 इंच की HD आईपीएस डिस्प्ले और 2.5D ग्लास प्रॉटेक्शन दिया गया है। यह स्मार्टफोन शैंपेन और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में 1.3GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर लगा है। साथ में माली 400 GPU और 2GB रैम दी गई है। स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 16जीबी है और इसमें माइक्रो-एसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

इंटेक्स का यह फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। फोटो लवर्स के लिए फोन में सैमसंग के सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे में गेस्चर कंट्रोल, पैनोरमा मोड जैसे फीचर हैं। इंटेक्स के इस फोन का डाइमेंशन 144.5×72.5×8.7 मिलीमीटर है। इंटेक्स क्लाउड स्ट्रिंग V2.0 में 2200 mAh बैटरी लगी है, जो 7 घंटों का टॉकटाइम और 190 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम देती है।