Intex ने 8,363 रुपए की कीमत वाला Aqua Power HD 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह कंपनी के 2015 में आए एक्वा पावर एचडी स्मार्टफोन का लेटेस्ट वर्जन है। यह फोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। हालांकि जल्द ही यह बाजार में भी उपलब्ध हो जाएगा।

इन्टैक्स एक्वा पावर एचडी 4जी स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी (720*1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसके आलावा फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 3900 एमएएच की धांसू बैटरी पावर है, कंपनी का दावा है यह 390 घंटे का स्टैंडबाय बैकअप देती है।

Read More: सैमसंग ने अपने फोन में की 9000 रुपए तक की कटौती, जानिए नई कीमतें
Intex Aqua Power HD 4G तीन कलर शैंपेन, ग्रे और ब्लू में उपलब्ध है। फोन में 1.4 गीगा हर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन 9.6 एमएम पतला और वजन में 155 ग्राम का है। फोन में इंटरनल स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके आलावा फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/एजीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।