स्मार्टफोन बनाने वाली देसी कंपनी Intex ने अपना नया स्मार्टफोन Intex Aqua 5.5 VR Plus लॉन्च कर दिया है। इस फोन को ब्लैक और गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी सबसे खास बात है कि इसमें VR (वर्चुअल रियलिटी) फीचर दिया गया है। इस फीचर के साथ आने वाला यह अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। VR फीचर एक डिवाइस के साथ काम करता है। इसे चश्मे की तरह लगा लेते हैं। इसके बाद इसमें फिल्म और वीडियो देखने का मजा वैसा ही होता जैसा कि थियेटर में मूवी देखने में आता है। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 5,799 रुपये है।
इसके फीचर्स की बात करें तो Aqua 5.5 VR PLus में 5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले दी गई है। फोन में 1.25 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को स्पीड देने के लिए इसमें 2GB की रैम दी गई है। इसके अलावा फोन में 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन मे एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Aqua 5.5 VR Plus के साथ कई वैल्यू एडेड फीचर्स और ऐप दिए गए है, जिसमें क्यूआर कोड स्कैनर, शेंडर, गाना और विस्टोसो शामिल है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2,800mAH की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें वाई फाई, ब्लूटुथ, हॉट स्पॉट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। यह फोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.0 पर काम करता है। कंपनी का कहना है कि Aqua 5.5 VR PLus के साथ हमने अपने पोर्टफोलियो में एक मूल्यवान उत्पाद जोड़ा है और हाई एंड फीचर्स के साथ किफायती फोन्स में उद्योग बेंचमार्क बनाने के लिए काम कर रहे हैं।