अमरिकी स्‍मार्टफोन कंपनी Infocus ने भारत में नया स्मार्टफोन InFocus M535+ लॉन्च किया है। यह फोन खासतौर पर सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी स्पेशल लॉन्च प्रमोशन ऑफर के रूप में फोन खरीदने पर 1000 रुपए कीमत वाली सेल्फी स्टिक मुफ्त में दे रही है।

InFocus M535+ में मेटल यूनीबॉडी डिजाइन दिया गया है। फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जो एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके आलावा फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे बढ़ाकर 64 जीबी तक किया जा सकता है। रियर कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश भी लगी है, जो फुल एचडी रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

4जी सुविधा सपोर्ट करने वाले इस फोन में एचडी वॉयस कॉलिंग फीचर भी दिया गया है। फोन को 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक यह 12 घंटे तक का टॉक टाइम और 480 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देता है। Infocus इससे पहले एम535 स्‍मार्टफोन बाजार में पेश कर चुकी है। नया फोन 535 का ही अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस फोन की कीमत 11999 रुपए रखी गई है। यह फोन देश भर के रिटेल स्‍टोर्स पर भी उपलब्‍ध होगा।

आपको बता दें InFocus ने हाल ही में एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाला सबसे सस्ता फोन Bingo 10 भी पेश किया था, जिसकी कीमत 4,299 रुपए थी। Bingo 10 को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील से खरीदा जा सकता है, जोकि 4.5 इंच वाला एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है।

Read Also: 4.8 अरब डॉलर में बिकेगी Yahoo, खरीदेगी अमेरिकी टेलीकॉम कंपनी Verizon