स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Smart 2 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन में फुलव्यू वाला डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 5A, Moto C Plus, और Samsung Galaxy On5 को टक्कर देगा। यह फोन गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम ओरियो 8.0 पर गाम करेगा। इस स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि इसे एक बार चार्ज करके 21 घंटे तक बात की जा सकती है। वहीं 81 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। वहीं इसका स्टेंड बाय टाइम 21 दिन का है।
Infinix Smart 2 फीचर्स: इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। एक वेरिएंट में 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में वेरिएंट में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही वेरिएंट की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
दोनों ही मॉडल में कनेक्टिविटी के लिए 4G वोल्ट नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा वाई फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी भी दी गई है। म्यूजिक के लिए इसमें 3.5mm का हैडफोन जैक दिया गया है। इसमें माइक्रो USB पोर्ट भी दिया गया है। कीमत की बात करें तो 2GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है। इसकी सेल 10 अगस्त से http://www.flipkart.com पर शुरू होगी। इसे रेड, सिटी ब्लू, स्टेंडस्टोन ब्लैक और सिरीन गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है।