इंटरनेशनल डेटा कार्पोरेशन (IDC) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 28 मिलियन ( 2.8 करोड़) नए स्मार्टफोन का भारत मंगाए गए। इसके अलावा तिमाही-दर-तिमाही स्मार्टफोन बाजार में 3.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं जीएसटी के कारण स्मार्टफोन विक्रेताओं को दूसरी तिमाही में बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा है।
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग पहले पायदान पर बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, 24 फीसदी मार्केट शेयर के साथ दूसरी तिमाही में दक्षिण कोरिया की सैमसंग पहले नंबर पर रही। हालांकि पिछले साल इसी तिमाही के मुकाबले सैमसंग की सेल में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। सैमसंग को यह नुकसान चीन की स्मार्टफोन मेकर शियोमी के कारण हुआ है। दूसरे पायदान पर रही शियोमी ने ऑनलाइन के साथ अब ऑफलाइन बाजार पर ध्यान केंद्रित कर लिया है। कंपनी ने कई ऑफलाइन स्टोर्स खोले हैं। दूसरी तिमाही में शियोमी की हिस्सेदारी 17 फीसदी रही। शियोमी की बिक्री में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
शियोमी का रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा मंगाया जाने वाला (highest shipped) फोन रहा। दूसरी तिमाही में 20 लाख रेडमी नोट 4 की बिक्री हुई। चीन की ही कंपनी ओप्पो और वीवो तीसरे व चौथे पायदान पर रही। दूसरी तिमाही में ओप्पो की हिस्सेदारी 13 और वीवो की हिस्सेदारी 8 फीसदी रही। यह भी कहा जा रहा है कि ओप्पो और वीवो की बिक्री में 30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में ओपो और वीवो की बिक्री में 30 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। इतना ही नहीं जुलाई के बाद भी इनकी बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही है।
बता दें कि अभी तक सिर्फ ओप्पो, वीवो और लेनेवो ऐसी चीन की कंपनी थी जो ऑफलाइन मार्केट में मौजूद थीं। लेकिन शियोमी के ऑफलाइन बाजार में कदम रखने से इन्हें झटका लगा है। शियोमी के ऑफलाइन स्टोर्स Mi Home खुलने शुरू हो गए हैं और जल्द ही 200 स्टोर खोलने का लक्ष्य है।
