Idea ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान में वही फायदे मिलेंगे जो कि वोडाफोन के 189 रुपए वाले प्लान में मिलते हैं। आपको बता दें कि आइडिया और वोडाफोन अब एक ही कंपनी बन गई हैं। दोनों का मर्जर हो गया है। आइडिया के इस प्लान में यूजर्स को 56 दिन की वैधता मिल रही है। कंपनी का यह सबसे सस्ता प्लान है। यह प्लान कंपनी के 2G/3G और 4G यूजर्स के लिए है। इस प्लान में 2GB डेटा मिलेगा। यह डेटा 56 दिन के लिए मिलेगा। इसके अलावा रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 100SMS भी मिलेंगे। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि अनलिमिटेड कॉलिगं की सुविधा एक शर्त के साथ दी जा रही है कि इसें यूजर एक दिन में 250 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकता है और पूरे सप्ताह में 1000 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकता है। वहीं पूरी वैधता के दौरान 100 से ज्यादा नंबरों पर कॉल नहीं कर सकते हैं। आइडिया का यह प्लान 189 रुपए का है।

आपको बता दें कि आइडिया ने कुछ समय पहले एक और प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में यूजर को रोजाना 1GB डेटा मिल रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। यह प्लान सीधे सीधे जियो के 149 रुपए वाले प्लान को टक्कर देने के लिए लाया गया था। Idea ने हाल ही में अपने 209 रुपये, 479 रुपये और 529 रुपये वाले रीचार्ज पैक में बदलाव किए थे। इन पैक में यूजर को इस्तेमाल के लिए हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है।

जियो के 149 रुपए के प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा भी दी जा रही है। हालांकि अनलिमिटेड इंटरनेट एक शर्त के साथ दिया जा रहा है कि रोजाना हाई स्पीड का केवल 1.5GB डेटा ही मिलेगा। इसके बाद स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी। इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जाता है।