आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश कर दिया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 3GB और 6GB डेटा दिया जा रहा है। यह आइडिया के ऐड ऑन पैक्स हैं। इसमें यूजर को 92 रुपए में 6GB डेटा दिया जा रहा है। इसकी वैधता 7 दिन की है। वहीं 53 रुपए के रिचार्ज में यूजर को 3GB डेटा दिया जा रहा है। इसकी वैधता 1 दिन की है। यह दोनों ही पैक ऐड ऑन पैक हैं। इसलिए इनमें कॉल या SMS की सुविधा नहीं मिलेगी। कंपनी के यह प्लान रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को टक्कर देंगे। इससे पहले भारती एयरटेल ने इसी तरह दो प्लान पेश किए थे। कंपनी का पहला प्लान 49 रुपये का है जिसकी वैलिडिटी 1 दिन है और इसमें कंपनी 3GB डाटा ऑफर कर रही है।
एयरटेल का दूसरा प्लान 92 रुपये का है जिसमें 6GB डाटा मिल रहा है, इसकी वैलिडिटी 7 दिनों के लिए है। वहीं रिलायंस जियो के इस सेगमेंट में चार प्लान है। कंपनी का पहला प्लान 11 रुपये का है जिसमें 400MB डाटा दिया जा रहा है। दूसरा प्लान 21 रुपये का है जिसमें 1GB डाटा मिल रहा है। जियो के दो अन्य प्लान 51 रुपये और 101 रुपये का है जिसमें क्रमश: 3GB और 6GB डाटा मिल रहा है।
[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]
आपको बात दें कि हाल ही में BSNL ने भी नया ‘डेटा सुनामी’ ऑफर पेश किया है, इसमें महज 98 रुपए में 1.5GB डेटा रोजाना दिया जा रहा है। इस नए प्लान की वैधता 26 दिन की है। BSNL ने इस नए प्लान को विश्व दूरसंचार दिवस के मौके पर लॉन्च किया। विश्व दूरसंचार दिवस 17 मई को मनाया जाता है। कंपनी के अनुसार 98 रुपए का यह स्पेशल टैरिफ वाउचर प्रीपेड ऑफर देश भर में तत्काल प्रभाव से उपलब्ध हो गया है। BSNL का यह ऑफर केवल इंटरनेट डेटा के लिए है, प्रीपेड ग्राहकों को बात करने के लिए अलग से टॉक टाइम खरीदना होगा। ध्यान रहे कि बीएसएनएल फिलहाल 3G और 2G नेटवर्क पर ही उपलब्ध है।