रिलायंस के समर सरप्राइज ऑफर को टक्कर देने के लिए अब आईडिया ने भी नया ऑफर पेश किया है। कयास तो पहले से ही लगाए जा रहे थे कि जियो के समर सरप्राइज ऑफर को टक्कर देने के लिए मौजूदा कंपनियां फिर से प्रोमोशनल ऑफर्स देना शुरू कर सकती हैं। आईडिया ने अपने पोस्टपेड यूजर्स को 10GB हर महीने एक्स्ट्रा डेटा देना शुरू कर दिया है। इसे कंपनी प्रोमोशनल स्कीम डेटा जैकपॉट के नाम से दे रही है। यह तीन महीने तक के लिए है जिसके लिए हर महीने 100 रुपये देने होंगे। आइडिया पोस्टपेड ऑफर केवल माय आइडिया ऐप पर उपलब्ध है। जो भी ग्राहक डेटा जैकपॉट को चुनते हैं उन्हें कम से कम 1GB डेटा तीन महीने के लिए मिलता रहेगा। इसकी कीमत हर महीने 100 रुपये होगी। जैकपॉट का सबसे ज्यादा फायदा पाने वाले ग्राहकों को 10 जीबी डेटा मिलेगा। तीन महीने के बाद डेटा जैकपॉट ऑफर चुनने वाले ग्राहक 100 रुपये में 1 जीबी अतिरिक्त डेटा पाते रहेंगे। आइडिया ने जानकारी दी है कि डेटा जैकपॉट सब्सक्रिप्शन सीमित समय के लिए उपलब्ध है और फायदा सर्किल पर निर्भर करेगा।
गौर करने वाली बात है कि टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले दिनों में किफायती रेट में कई डेटा और मुफ्त कॉल वाले ऑफर पेश किए हैं। हालांकि, ये ज़्यादातर प्रीपेड ग्राहकों के लिए थे। अभी तक पोस्टपेड ग्राहकों के लिए बहुत कुछ खास देखने को नहीं मिला था। दूसरी तरफ, आइडिया ने पिछले हफ्ते ही 300 रुपये में प्रति दिन 1 जीबी डेटा वाला पोस्टपेड पैक लॉन्च किया था। आइडिया के 199 रुपये या उससे ज़्यादा प्लान वाले पोस्टपेड ग्राहकों को एक जीबी 4जी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। सब्सक्रिप्शन लेने के पहले तीन महीनों के लिए, यूजर इस पैक पर छूट पा सकते हैं। लेकिन 499 रुपये या उससे ज्यादा पोस्टपेड प्लान वाले यूजर को 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मुफ्त दिया जाएगा।
349 रुपये से 498 रुपये के बीच पोस्टपेड प्लान वाले ग्राहक इस नए प्लान को सिर्फ 50 रुपये में पा सकते हैं। वहीं 199 रुपये और 349 रुपये के बीच पोस्टपेड प्लान वाले ग्राहकों को नया प्लान 200 रुपये में मिल जाएगा। आइडिया के ग्राहक 1 जीबी प्रतिदिन वाले इस ऑफर को 30 अप्रैल 2017 तक ले सकते हैं। हर महीने वाला पोस्टपेड प्लान 31 मार्च 2018 तक वैध होगा। 1 जीबी प्रतिदिन डेटा सिर्फ 4जी हैंडसेट ग्राहकों को मिलेगा। वहीं 4जी हैंडसेट इस्तेमाल ना करने वाले ग्राहकों को 3 जीबी डेटा प्रतिमाह मिलेगा।