स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Huawei ने भारत में अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Huawei Y9 Prime 2019 है। इसे 7 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और http://www.amazon.in से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को Oppo K3, Redmi Note 7 pro और Realme X को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतारा है। इसके साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो इसे अमेजन से खरीदने पर अमेजन पे में 500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा इसे SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 1500 रुपए तक का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.59 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का रेशियो 19.5:9 का है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 3 कैमरे दिए गए हैं। इसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं इसमें पॉपअप सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में पावर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर हाई सिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 4GB की रैम दी गई है। कंपनी का यह फोन गूगल के एंड्रॉयड पाई पर बेस्ड कंपनी के EMUI 9.1 पर काम करता है।

फोन 512GB तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट करता है। फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए टाइप सी चार्जर दिया गया है। वहीं फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसका केवल एक ही वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे सेफायर ब्लू और एमराल्ड ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 15,990 रुपए है। कंपनी इसके साथ एक और भी ऑफर दे रही है इसे प्री बुक करने पर हुवाई का ब्लूटूथ ईयरफोन और एक 15,600 रुपए के पावर बैंक को 4,598 रुपए में दिया जा रहा है।