स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Huawei ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इन स्मार्टफोन्स की खास बात है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में 4 कैमरे दिए गए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स के कैमरा में AI फीचर दिया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को http://www.amazon.com से सेल किया जाएगा। इसकी प्री बुकिंग 26 जुलाई दोपहर 2 बजे से शुरू हो चुकी है। प्री-बुकिंग कराने वालों को 1,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा जियो यूजर्स को 1,200 रुपए का कैशबैक अलग से मिलेगा। यह कैशबैक रिचार्ज वाउचर्स के तौर पर मिलेगा। इसके साथ ही जियो यूजर्स को 100GB एक्सट्रा डेटा भी मिलेगा। इन स्मार्टफोन्स को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत, 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
कीमत: Huawei Nova 3 के 6GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए है। इसकी सेल 23 अगस्त से शुरू होगी। Nova 3i के 4GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है। इसकी सेल 7 अगस्त से शुरू होगी।
Huawei Nova 3 फीचर्स: इसमें 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 19:5:9 का आस्पेक्ट रेशियो है। मतलब इसमें Apple iPhone X जैसी डिस्प्ले दी गई है। फोन में किरीन 970 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें G72GPU दिया गया है। फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 6GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 128GB की है। इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसके फ्रंट में एक कैमरा 24 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,750mAH की बैटरी दी गई है।
Huawei Nova 3i फीचर्स: इसमें भी 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें Apple iPhone X जैसी डिस्प्ले दी गई है। फोन में किरीन 710 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 128GB की है। इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसके फ्रंट में एक कैमरा 24 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,340mAH की बैटरी दी गई है।