आप फोन पर इंटरनेट चला रहे हों और बीच में ही कोई कॉल आ जाए और इससे आपका काम डिस्टर्ब हो जाए। गुस्सा तो बहुत आता है, लेकिन क्या कर सकते हैं। ऐसा तो होता है। पर अब ऐसा नहीं होगा। अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि इस समय आपके फोन पर कोई कॉल न आए तो ऐसा संभव है। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आपके फोन में इंटरनेट तो चलता रहेगा, लेकिन कॉल नहीं आएगी। हां, यह किसी कंपनी की सर्विस नहीं है, इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना है। न ही किसी भी तरह का कोई सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत है। दरअसल यह सीक्रेट कोड है। इस कोड को डायल करने के बाद आपके फोन पर कोई कॉल नहीं आएगी। इसके लिए आपके पास कोई भी एक ऐसा मोबाइल नंबर होना चाहिए जो बंद हो। यह सीक्रेट कोड बिना बंद मोबाइल नंबर के किसी काम का नहीं हैं।

ये हैं कोड
**21*मोबाइल नंबर#
जिस मोबाइल पर इनकमिंग कॉल बंद करना चाहते हैं, उस मोबाइल के उस ऑप्शन में जहां कॉल करने के लिए नंबर डायल करते हैं अब **21* टाइप करें। इसके बाद वह मोबाइल नंबर डायल करें जो बंद है। इसके बाद # टाइप करें और OK कर दें। ऐसा करने से आपके फोन पर आने वाली कॉल डायवर्ट हो जाएंगी, और आपको कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा।

##002#
कॉल तो डायवर्ट हो गई लेकिन ऐसा तो नहीं है कि हमेशा ही आपको इस नंबर पर इनकमिंग कॉल नहीं चाहिए। तो इसके लिए अपने मोबाइल से ##002# टाइप करना है, वैसे ही जैसे कि कॉल डायवर्ट करते समय डायल किया था। ऐसा करते ही आपका फोन पहले की तरह हो जाएगा। मतलब फोन पर इनकमिंग शुरू हो जाएगी।