जियो फोन को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आप आसानी से खरीद सकते हैं। इसे केवल ऑनलाइन ही सेल किया जा रहा है। इसे खरीदने के लिए ग्राहक को http://www.jio.com और myjio ऐप पर जाना होगा। इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए पेमेंट भी ऑनलाइन ही करनी होगी। सबसे खास बात कि इस स्मार्टफोन की डिलीवरी का समय भी 5-7 दिन का है। यह पिन कोड पर निर्भर कर रहा है। मतलब अगर इस स्मार्टफोन को आप खरीदते हैं तो 5 से 7 दिन में आपके दिए गए एड्रेस पर पहुंच जाएगा। जियो फोन 2 की अगली सेल 30 अगस्त को होगी।

जब आप जियो की वेबसाइट खोलेंगे तो आपको होम पेज परही जियो फोन 2 के साथ Buy Now का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लि करें उस पर क्लिक करते ही उपर दिखाई दे रहा पेज खुल जाएगा। यहां अपना पिन नंबर डाल दें। पिन नंबर डालने के बाद चेक एविलेबलिटी पर क्लिक करें। यहां आ जाएगा कि आपका फोन आपको कब मिलेगा। इसके बाद Add to Cart पर क्लिक करें।

Ad to Cart पर क्लिक करने के बाद उपर फोटो में दिखाई दे रही विंडो खुल जाएगी। यहां आपको Checkout पर क्लिक करना है। चैकआउट पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा।

Checkout पर क्लिक करने के बाद उपर दिखाई दे रहा पेज खुल जाएगा। इस पेज पर डिटेल्स डालनी हैं यहां नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना है। डिटेल्स डालने के बाद Continue पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा।

Continue पर क्लिक करने के बाद उपर दिखाई दे रहा पेज खुल जाएगा। यहां अपना ऐड्रेस डालना होगा। ऐड्रेस डालने के बाद Continue पर क्लिक कर देना है। Continue पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा।

Continue पर क्लिक करने के बाद पेमेंट का पेज खुल जाएगा। इस पेज पर ऑनलाइन पेमेंट करने के कई विकल्प मिलेंगे। इसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और जियो मनी से पेमेंट करने का विकल्प शामिल है। पेमेंट करने के बाद आपके फोन की बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी।