हमारे पास रोजाना हमारे दोस्तों घरवालों और काम के लिए फोन कॉल आती हैं, लेकिन इनसे अलग कुछ ऐसी कॉल्स भी आती हैं जिनकी हमको जरूरत नहीं होती है। हमारा इन कॉल्स से कोई लेना देना नहीं होता है। यह कॉल कई तरह के प्रचार आदि की भी होती हैं। मतलब यह फर्जी कॉल्स होती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं को कैसे आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐसे कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके बाद उस नंबर से कभी भी कॉल नहीं आएगा, मसलन जब तक कि आप नहीं चाहते हैं। एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने हिसाब से डिजाइन करती हैं, हालांकि यह गूगल के ही एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होता है। इसलिए हर कंपनी में फोन कॉल ब्लॉक करने का तरीका अलग ही होता है। हम हर स्मार्टफोन के लिए तो नहीं पर हां कुछ ब्रांड्स के लिए तो स्टेप बाई स्टेप बता ही सकते हैं।
सबसे पहले स्टॉक एंड्रॉयड या एंड्रॉयड वन की बात करते हैं। इसमें अगर आप किसी नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं तो अपने फोन में उसी नंबर पर थोड़ी देर टेप करके रखें। अब ब्लॉक का ऑप्शन आ जाएगा और नंबर ब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा नंबर को मेनुअली भी ऐड कर सकते हैं। इसके लिए फोनबुक में राइट साइड में ऊपर आ रहे 3 डॉट पर क्लिक करें। इसके बाद सेंटिंग्स पर क्लिक करें। यहां नंबर ब्लॉक करने का ऑप्शन आएगा। अब यहां उस नंबर को डाल दें जिसे ब्लॉक करना है और ब्लॉक पर टेप कर दें। नंबर ब्लॉक हो जाएगा।
Samsung के स्मार्टफोन में नंबर ब्लॉक करने के लिए डायलर ऐप ओपन करें। अब यहां उस नंबर को सिलेक्ट करें जिसे ब्लॉक करना है और अब ऊपर राइट साइड में आ रहे 3 डॉट पर क्लिक करें। अब यहां ब्लॉक कॉन्टेक्ट पर टेप करें। नंबर ब्लॉक हो जाएगा।
Xiaomi के स्मार्टफोन में नंबर ब्लॉक करने के लिए सिक्योरिटी ऐप ओपन करें। अब यहां ब्लॉकलिस्ट पर क्लिक करें। अब सेटिंग्स पर टेप करें। अब यहां उस नंबर को ऐड कर दें जिसे ब्लॉक करना है। अब ब्लॉक्ड नंबर्स पर टेप करें।
Oppo के स्मार्टफोन में नंबर ब्लॉक करने के लिए सेटिंग्स ऐप ओपन करें। अब यहां कॉल्स का ऑप्शन सिलेक्ट करें। अब यहां ब्लैकलिस्ट ऑप्शन को सिलेक्ट करें। अब यहां प्लस का निशान आ रहा होगा उस पर क्लिक करके नंबर मेनुअली भर सकते है या फोन में पहले से मौजूद नंबर को सिलेक्ट करके उसे ब्लॉक कर सकते हैं।
Vivo के स्मार्टफोन में नंबर ब्लॉक करने के लिए कॉन्टेक्ट लिस्ट ओपन करें। अब उस नंबर को सिलेक्ट करें जिसे ब्लॉक करना है। अब राइट साइड में नीचे आ रहे 3 डॉट पर क्लिक करें। अब यहां ब्लॉक कॉल के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। नंबर ब्लॉक हो जाएगा।

