Huawei के उप ब्रांड Honor ने अपना Honor View 20 स्मार्टफोन पिछले महीने चीन में लॉन्च कर दिया। अब कंपनी अपने फोन को वैश्विक स्तर पर लाने के लिए कमर कस रही है। इसी के चलते Honor View 20 भारत में 29 जनवरी को डेब्यू करेगा। इसके एक सप्ताह बाद चाइनीज ब्रांड पेरिस में एक स्पेशल प्रोग्राम के तहत ग्लोबल मार्केट के लिए फोन लॉन्च करेगा। भारत में Honor View 20 केवल अमेजन वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा। ई-रिटेलर पहले से ही इच्छुक खरीदारों को फोन के लॉन्च के बारे में सूचित रखने के लिए ‘नोटिफाई मी’ विकल्प दिखा रहा है। इसके अलावा Honor ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की पुष्टि की फोन विशेष रूप से अमेजन पर उपलब्ध होगा।
फोन के बारे में त्वरित जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि Honor View 20 कंपनी का ऐसा फोन है जो punch-hole डिस्पले वाला होगा, जिसकी स्क्रीन के बाईं तरफ कोने पर 25MP का फ्रंट कैमरा लगा होगा। इसके अलावा Honor View 20 की 6.4 इंच की फुल HD डिस्पले होगी जिसका रेजोल्यूशन 2310×1080 पिक्सल होगा। डिवाइस की 8 जीबी रैम होगी और 256 जीबी तक मेमोरी होगी।
इसके अलावा Honor View 20 के पीछे 48MP का कैमरा होगा। डिवाइस में सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर लगा होगा। कंपनी का कहना है कि मोबाइल महज तीस मिनट चार्ज करने के बाद एक दिन तक चलाया जा सकता है। जानना चाहिए कि कंपनी ने यह डिवाइस करीब 30,000 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। भारत में इस फोन का बेसब्री से इंतजार है।
