Honor 9n Launch Price in India, Specifications, Features: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Honor ने भारत में आज (24 जुलाई) अपना एक नया फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन के लॉन्च होने के बाद Honor की एक नई सीरिज भी लॉन्च हो गई है। Honor ने आज Honor 9N स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी की N सीरीज का यह पहला स्मार्टफोन है। इस फोन की खास बात है कि इसकी डिस्प्ले iPhone X जैसी है। वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.84 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

इसके अलावा यह ओरियो 8 बेस्ट EMUI 8.0 पर काम करेगा। रैम और इंटरनल मैमोरी के आधार पर इस स्मार्टफोन के 3 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। Honor 9N में 32GB, 64GB और 128GB की इंटरनल मैमोरी ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा इसके सभी वेरिएंट की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाने का ऑप्शन दिया गया है।

Live Blog

Honor 9n Launch Price in India, Specifications, Features Live

12:52 (IST)24 Jul 2018
Honor 9n Launch Price in India:128GB वेरिएंट की कीमत

12:51 (IST)24 Jul 2018
Honor 9n Launch Price in India: 3GB और 4GB वेरिएंट की कीमत

12:48 (IST)24 Jul 2018
Honor 9n Launch Price in India: ऐसा है Honor 9N का कैमरा

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Honor 9N के रियर में एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

12:31 (IST)24 Jul 2018
Honor 9n Launch Price in India: कीमत और वेरिएंट

कंपनी ने इसके 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। एक 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी के साथ और दूसरा 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ। 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है वहीं 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। इसका एक और वेरिएंट है जिसमें 4GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत 17,999 रुपए रखी गई है। इसकी सेल 31 जुलाई 2018 से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरु होगी।

12:25 (IST)24 Jul 2018
Honor 9n Launch Price in India: ये भी हैं फीचर्स

गेम खेलने के दौरान नहीं होगा डिस्टर्ब। इसके अलावा इसमें राइड मोड भी दिया गया है। इसमें आप चाहें तो मैसेज कर सकते हैं। इसके अलावा कॉल कट भी कर सकते हैं। इसके अलावा इमरजेंसी फीचर भी दिया गया है।

12:13 (IST)24 Jul 2018
Honor 9n Launch Price in India: मिलेगा फिंगरप्रिंट

फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इससे अलार्म को भी साइलेंट किया जा सकता है।

11:25 (IST)24 Jul 2018
Honor 9n Launch Price in India: देखिए कैसा है फोन

11:14 (IST)24 Jul 2018
Honor 9n Launch Price in India: 16MP का हो सकता है फ्रंट कैमरा

उम्मीद की जा रही है कि Honor 9N में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके फ्रंट कैमरा AI फीचर के साथ आ सकता है। इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी के लिए बैक पेनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है।

11:01 (IST)24 Jul 2018
Honor 9n Launch Price in India: ऐसा हो सकता है कैमरा

इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा इसके कैमरे में LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मिल सकता है।