स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Honor आज भारत में अपना स्मार्टफोन Honor 9 Lite लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को केवल फ्लिपकार्ट से ही खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.65 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसमें फुल विजन डिस्प्ले दी गई है। फोन में हुवाई का हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, एक 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी के साथ और दूसरा 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल मैमोरी के साथ, दोनों ही वेरिएंट की इंटरनल मैमोरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कीमत की बात करें तो इसके 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। कंपनी इस स्मार्टफोन पर लॉन्चिंग ऑफर में 1,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। दोनों ही वेरिएंट पर लॉन्चिंग ऑफर में 10 फीसदी का डिस्काउंट अलग से मिलेगा। इस स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल 21 जनवरी, रविवार को रात 12 बजे से होगी। जबकि दूसरी फ्लैश सेल 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे और तीसरी फ्लैश सेल 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगी। भारत में लॉन्च हुए दोनों वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक, सैफायर ब्लू और ग्लेशियर ग्रे कलर में मिलेंगे।
कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा और डुअल फ्रंट कैमरा दिया। मतलब कुल 4 कैमरे दिए गए हैं। रियर में एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा। रियर कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट करता है। वहीं फ्रंट कैमरा भी एक 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्लस का होगा। कैमरे में आपको 3D ब्यूटी, बोकेह इफेक्ट, पैनोरमा जैसे मोड भी मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए फोन में हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। यह फोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम ओरियो 8.0 पर काम करेगा।
हॉनर-9 लाइट को पावर देने का काम करेगी 3000mAH की बैटरी, जिसके 24 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 3G नेटवर्क पर 20 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि फोन से 13 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 86 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 4G इंटरनेट इस्तेमाल करने पर करीब 9 घंटे का एक्सेस टाइम मिलेगा। फोन को फिंगर प्रिंट स्कैनर से 0.25 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकता है।