Honor 8X Price in India, Specifications, and Features Launch Live Updates: भारत में Honor 8X मंगलवार(16 अक्टूबर) को लॉन्च कर दिया गया। Honor का नया स्मार्टफोन आज सुबह 11.30 बजे से दिल्ली में आयोजित इवेंट में लॉन्च किया गया। बता दें पिछले महीने Honor 8X चीन में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन Amazon एक्सक्लूसिव होगा प्रॉडक्ट होगा। Honor 8X लॉन्च लाइव इवेंट आप ऑनलाइन कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसे देखा जा सकेगा। बात करें स्मार्टफोन के फीचर्स की तो इसमें 6.5-इंच HD+ 19.5:9 notch डिस्प्ले होगी। Honor 8X की कीमत 15 से 20 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
Honor 8X में HiSilicon Kirin 710 प्रॉसेसर होगा। यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स 6GB+128GB ROM, 6GB+64GB ROM और 4GB RAM+64GB ऑप्शन्स में मिलेगा। कैमरा की बात करें तो इसमें Honor 8X स्पोर्ट्स ड्यूल कैमरा होगा जिसमें 20MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंड्री सेंसर होगा। कैमरा में AI मोड भी होगा। Honor 8X में 16MP सेल्फी कैमरा भी होगा। स्मार्टफोन Android Oreo पर काम करेगा और इसकी बैटरी 3,750mAh की होगी।
Highlights
Honor 8X का रियर कैमरा ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। यह 20MP+2MP AI-पावर्ड होगा। कंपनी के मुताबिक इसमें मल्टिसीन रिकॉग्नेशन होगी। AI कैमरा 22 अलग-अलग कैटगरी और 500 सिनेरियो रिकॉग्नेशन पढ़ सकता है।
Honor 8X की स्टोरेज आप 528GB तक बढ़ा सकेंगे। स्मार्टफोन में ड्यूल SIM स्लॉट के साथ ही micro SD स्लॉट भी मिलेगा। इसके अलावा फोन का ड्यूल कैमार सेटअप कई फीचर्स से लैस होगा।
Honor 8X की कीमत से पर्दा उठ चुका है। इसके तीन वेरिएंट्स की कीमत की बात करें तो 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 14999 रुपये, 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 16999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18999 रुपये होगी।
Honor 8X स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन के बैक के डिजाइन की बात करें तो इसे aurora glass की 15 लेयर्स से तैयार किया गया है जो इसके कलर इफेक्ट को खूबसूरत बनाती है। इसके अलावा डबल टेक्सचर्ड डिजाइन भी इसमें है।
प्रेजिडेंट जॉर्ज ने बताया कि अगले तीन साल में भारत में कंपनी का नंबर 1 बनने का लक्ष्य है। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी के पास लोकल सॉफ्टवेयर डेवेलपर्स, आईटी एक्सपर्ट्स और डिजाइन एडवाइजर्स की बड़ी टीम है जिससे हम बेस्ट इनोवेशन डेवलप करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी को लोकल टैलेंट की जरूरत है।
जॉर्ज ने कहा कि अपनी टेक्नोलॉजी और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के कारण Honor दुनिया में अपनी मजबूत छवि बना रहा है। यह दुनिया में नए स्टैंडर्ड सेट कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि Honor की ग्रोथ UK में 200 फीसदी और स्पेन में 500% तक हुई है। आगामी वर्ष में भारत में कंपनी के 500 फीसदी ग्रोथ करने की उम्मीद है।
लॉन्च इवेंट शुरू हो चुका है। कंपनी के प्रेजिडेंट जॉर्ज जाओ स्टेज पर आ चुके हैं। जॉर्ज इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर से एक-एक करके पर्दा उठाएंगे।
11.30 बज चुके हैं और अब से बस थोड़ी ही देर में लॉन्च इवेंट शुरू हो जाएगा। Honor 8X लॉन्च इवेंट की सभी लेटेस्ट अपडेट्स आप जनसत्ता डॉट कॉम से भी हासिल कर सकते हैं।
Honor 8X का लॉन्च इवेंट 11.30 बजे शुरू होगा। बस थोड़ी ही देर में कंपनी अपने नए स्मार्टफोन से पर्दा उठा देगी। स्मार्टफोन में और क्या खास फीचर्स हैं यह लॉन्च के बाद ही पता लगेगा।
Honor 8X के दो वेरिएंट्स होंगे। एक में 6GB RAM के साथ 128GB की स्टोरेज मिलेगी। दूसरे में 4GB RAM के साथ 64GB की स्टोरेज मिलेगी। फोन में अन्य कई फीचर्स भी होंगे जिनसे पर्दा लॉन्च के बाद उठेगा।