Honor 8C Price in India, Specifications, Features: चीनी स्मार्टफोन मेकर Honor ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Honor 8C है। इस स्मार्टफोन नें नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस फोन में डुअल रियर कैमरा और फ्रंट में सिंगल कैमरा दिया गया है। यह फोन अमेजन एक्सक्लूसिव है। इसकी सेल अमेजन पर 10 दिसंबर से शुरू होगी। इसके अलावा कंपनी ने एक बैंड भी लॉन्च किया है। इस फोन के साथ जियो की तरफ से ऑफर भी दिया जा रहा है। इस फोन को खरीदने पर जियो यूजर्स को 4,450 रुपए तक का ऑफर है। इसके अलावा 100GB मुफ्त डेटा का भी ऑफर है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रेगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। यह पहला फोन है जिसमें यह प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन के 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। एक वेरिएंट में 4GB की रैम के साथ 32GB की इंटनरल मैमोरी दी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 6GB की रैम के साथ 64GB की इंटनरल मैमोरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें दोनों ही कैमरे 13 मेगापिक्सल के हैं। डुअल कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज होने पर 2 दिन तक का बैटरी बैकअप देगा। फोन में दो सिम और एक मैमोरी कार्ड का स्लॉट दिया गया है। इसमें तीनों को एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
कीमत की बात करे तो इसके 4GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। वहीं 4GB रैम और 64GB इंटनरल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। फोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर आधारित EMUI 8.2 काम करेगा। फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ 10 वाट का चार्जर दिया गया है। इस फोन का मार्केट में सीधा मुकाबला शियोमी के Redmi Note 6 Pro, रेडमी नोट 5 प्रो, Vivo V9 pro, Oppo A3s और oppo A5 जैसे स्मार्टफोन्स से होगा।