स्मार्टफोन हो और उसमें इंटरनेट न चले तो स्मार्टफोन भी एक फीचर फोन लगने लगता है, लेकिन अब ऐसा नहीं लगेगा। मैसेजिंग ऐप Hike ने अपना एक नया प्रॉडक्ट लॉन्च किया है। इसका नाम है ‘Total, Built by Hike’। हाइक की इस सर्विस के आने के बाद यूजर्स को स्मार्टफोन में अपने डेटा कनेक्शन को ऑन करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। आप अपने फोन का डेटा कनेक्शन ऑन किए बिना ही ट्रेन का पीएनआर नंबर चैक कर सकते हैं। सिर्फ पीएनआर नंबर ही नहीं इसपर आप न्यूज, मैसेजिंग, रिचार्ज, राशिफल, वॉलेट, क्रिकेट स्कोर आदि की भी जानकारी रख सकते हैं। यह सर्विस स्मार्टफोन में बहुत ही कम स्पेस लेगी। यह फोन में 100kb से लेकर 1MB का स्पेस लेगी। कंपनी अपनी इस सर्विस के लिए अलग से पैक देगी। इसका सबसे सस्ता पैक 1 रुपए का होगा। यह USSD आधारित टेक्नोलॉजी पर काम करेगा।

कंपनी का कहना है कि वह USSD टेक्नोलॉजी के लिए टेलिकॉम कंपनियों के साथ पिछले 6 महीने से काम कर रही थी। हाइक ने स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के साथ भी पार्टनरशिप की है। इसमें इंटेक्स और कार्बन शामिल हैं। टोटल बिल्ड बाई हाइक शुरुआत में दोनों कंपनियों के केवल 4 स्मार्टफोन्स में ही मिलेगी। इनमें Aqua Lions N1, Aqua Lions T1, Aqua Lions T1-Lite और कार्बन A40 इंडियन शामिल है। इनमें से कोई भी स्मार्टफोन खरीदने पर टोटल यूजर्स को 200 रुपए मिलेंगे। इन 200 रुपए का इस्तेमाल टोटल की किसी भी सर्विस के लिए किया जा सकता है।

इस सर्विस के लॉन्च के मौके पर हाइक के फाउंडर और सीईओ ने कहा, “अब ऑनलाइन आने के लिए 15-20 स्टेप का प्रोसीजर फॉलो करने की जरूरत नहीं है। अब कुछ ही स्टेप्स में किया जा सकता है। इसके लिए इनमें से कोई एक फोन खरीदना है और उसे ऑन करना है। फोन को ऑन करते ही सभी जरुरी सर्विसेज का इस्तेमाल कर पाएंगे। हमने इन फोन्स के लिए सस्ते डेटा पैक के लिए टेलिकॉम कंपनियों के साथ काम किया है। डेटा पैक एक रुपए से शुरू होंगे।”