Google Pixel 3 Event 2018 Live Streaming, Google Pixel 3, Pixel 3 XL Price, Specifications, Features: गूगल ने Google Pixel 3, Pixel 3 XL स्मार्टफोन के साथ ही Pixel Slate tablet और Google Home Hub लॉन्च कर दिए हैं। यह सब गूगल ने न्यूयॉर्क में आयोजित इवेंट #MadeByGoogle में लॉन्च किए गए। गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3 XL क्लीयरली व्हाइट, जस्ट ब्लैक और नॉट पिंक कलर में लॉन्च किए गए हैं। 1 नवंबर से इन स्मार्टफोन्स को भारत में भी खरीदा जा सकेगा। गूगल पिक्सल 3 में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। वहीं पिक्सल 3XL में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

कीमत और ऑफर: Google Pixel 3 की भारत में कीमत 71,000 रुपये से शुरू होगी। यह कीमत 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की है। इसके 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 80,000 रुपये है। Google Pixel 3 XL के 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 83,000 रुपये है। इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 92,000 रुपए होगी। भारत में Pixel 3 और Pixel 3 XL की प्री-ऑर्डर बुकिंग 11 अक्टूबर से शुरू होगी और बिक्री 1 नवंबर से होगी। इन स्मार्टफोन्स को Flipkart के अलावा रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, पूर्विका, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स और विजया सेल्स के रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। प्री ऑर्डर करने वाले यूजर्स को Google Pixel 3 को बिना ब्याज वाले ईएमाई का भी विकल्प मिलेगा। फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग के मुताबिक, अगर ग्राहक 12 महीने अंदर नए पिक्सल डिवाइस में अपग्रेड करते हैं तो उन्हें 50 फीसदी बायबैक वैल्यू मिलेगी। एचडीएफसी बैंक के जरिए भुगतान करने पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा एक्सचेंज करने पर 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

Google Pixel 3 और Pixel 3 XL फीचर्स: दोनों ही सिंगल सिम वाले स्मार्टफोन हैं। यह एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेंगे। इनमें 64 बिट का ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। जिसकी क्लॉक स्पीड 2.5 गीगाहर्ड्ज है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। कैमरे के लिए फोन में पिक्सल विजुअल कोर चिप भी है। स्मार्टफोन में 4GB रैम दी गई है। दोनों ही फोन्स में 12.2 मेगापिक्सल का डुअल-पिक्सल कैमरा है।

स्मार्टफोन्स में फ्रंट पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इनमें से एक कैमरा 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस वाला है और दूसरा कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का है। पिक्सल 3 और पिक्सल 3XL में केवल बैटरी और  डिस्प्ले का ही अंतर है बाकी फीचर्स एक जैसे हैं। पिक्सल 3XL में 6.3 इंच की नॉच डिस्प्ले दी गई है और पावर बैकअप के लिए 3,430mAh की बैटरी दी गई है। वहीं पिक्सल 3 में पावर बैकअप के लिए 2,915mAh की बैटरी दी गई है।

Live Blog

Google Pixel 3, Pixel XL Launch Event 2018 LIVE Updates

20:48 (IST)09 Oct 2018
Google Pixel 3, Pixel XL Launch Event 2018 LIVE: गूगल होम हब, गूगल पिक्सल 3 और गूगल स्लेट लॉन्च

20:44 (IST)09 Oct 2018
Google Pixel 3, Pixel XL Launch Event 2018 LIVE: पर्सनल गूगल

20:42 (IST)09 Oct 2018
मिलेगा ये नया फीचर

गूगल असिस्टेंट का मिलेगा अलग एक्सपीरिएंस। अपनी जरूरत के अनुसार गूगल को कर सकेंगे कस्टमाइज, नए पिक्सल 3 सीरिज में मिलने वाला है ये एअाई फीचर।

20:39 (IST)09 Oct 2018
Google Pixel 3, Pixel XL Launch Event 2018: लॉन्च इवेंट शुरू

20:37 (IST)09 Oct 2018
लॉन्च इवेंट शुरू