गूगल ने अपने दो नए स्मार्टफोन google Pixel 2 और google Pixel 2 XL पेश कर दिए हैं। इन फोन्स का मुकाबला एप्पल के iPhone 8 और सैमसंग के हाल ही में लॉन्च हुए नोट 8 और S8 और S8+ से होगा। दोनों ही फोन्स को ऑनलाइन केवल फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा। वहीं कंपनी इसकी ऑफलाइन सेल पर भी फोकस कर रही है। देश में 1,000 स्टोर्स पर कंपनी इन फोन्स को ऑफलाइन सेल करेगी। इन दोनों फोन्स की प्री बुकिंग 26 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। वहीं इसकी सेल 1 नवंबर और 15 नवंबर को की जाएगी। इन दोनों फोन्स की कीमत की बात करें तो Pixal 2 की कीमत 61,000 रुपये रखी गई है। यह एप्पल के आईफोन 8 से 3,000 रुपये कम है।

इसके अलावा Pixel 2 XL के 64GB वेरिएंट की कीमत 73 हजार रुपये रखी गई है। यह आईफोन 8 प्लस से 4,000 रुपये कम है। वहीं Pixal 2 के 128GB वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपये है और Pixal 2 XL की कीमत 82,000 रुपये है। पिक्लस 2 को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। वहीं पिक्सल 2 केवल ब्लैक और ब्लैक एंड व्हाइट कलर में मिलेगा। दोनों ही फोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम ओरियो 8.0 पर काम करेंगे।

Pixel 2 फीचर्स: गूगल पिक्सल 2 में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल का है। इस पर 3D कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रॉटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.9 गीगाहर्ड्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835Soc प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है। पिक्सल 2 में 2,700mAH की बैटरी है। गूगल पिक्सल 2 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Pixel 2 XL फीचर्स: गूगल पिक्सल 2 XL में 6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल का है। इस पर 3D कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रॉटेक्शन दिया गया है। इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसके अलावा इसमें 1.9 गीगाहर्ड्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835Soc प्रोसेसर दिया गया है। इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है। पिक्सल 2 एक्सएल में 3520mAH की बैटरी है। गूगल पिक्सल 2 XL 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।