आप अगर चाहें तो एक क्लिक में 51 रुपए कमा सकते हैं। अब हम आपको बताते हैं कैसे, और यह कोई फेक या गतल तरीका नहीं है। गूगल आपको एक क्लिक के 51 रुपए दे रहा है, जी हां 51 रुपए वो भी बिना कुछ कराए। इसके लिए आपको पहले कोई फीस या कुछ और नहीं देना है। आपके मोबाइल या आपके किसी दूसरे डेटा से भी कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। इसके लिए आपको यहां क्लिक करके बस गूगल पे ऐप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना है। ऐप इस्टॉल करके आपको यहां अपनी कुछ डिटेल्स गूगल के साथ साझा करनी हैं जैसे अपना मोबाइल नंबर आदि। हालांकि आप यहां जिन डिटेल्स को गूगल के ऐप गूगल पे में देने जा रहे हैं यह डिटेल्स गूगल के पास पहले से ही मौजूद हैं, क्योंकि आप एक एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह डेटा गूगल के पास पहले से ही मौजूद है, यहां आपको भरना मात्र है बस।

कैसे मिलेंगे रुपए: सबसे पहले आपको यहां क्लिक करके अपने फोन में गूगल पे इंस्टॉल करना है। इसमें मांगी गईं जरूरी डिटेल्स भरकर आपको अपना रजिस्ट्रेश कर लेना है। अब अपने किसी भी बैंक के अकाउंट को इससे लिंक कर लेना है। ध्यान रहे गूगल पे में वही अकाउंट यूपीआई के साथ जोड़ा जा सकता है जिसमें मोबाइल नंबर वही होगा जो गूगल पे में दिया गया है।

गूगल पे इंस्टॉल करने के बाद आप जब किसी भी बैंक खाते या दोस्त को 1 रुपया भी भेजेंगे तो आपके खाते में 51 रुपए अपने आप आ जाएंगे। इस तरह आप एक रुपया भेजकर 51 रुपए पा सकते हैं। अगर आप गूगल पे को पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं तो कोई बात नहीं आपका दोस्त या घर का कोई दूसरा सदस्य नहीं कर रहा है तो उसके फोन में भी डाउनलोड करके उसी नंबर पर 51 रुपए पा सकते हैं। अगर आप अपने यार दोस्तों और घरवालों के 10 नंबरों पर अपने रेफरल कोड से गूगल पे इंस्टॉल करा देंगे तो आपको 510 रुपए ऐसे ही मिल मिल जाएंगे।