सर्च इंजन गूगल ने एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए अपनी वीडियो कॉलिंग ऐप ‘गूगल डुओ’ शुरू की है। बाजार में इसका मुकाबला ऐप्पल की फेसटाइम और माइक्रोसॉफ्ट की स्काइप से होगा। इस वीडियो कॉलिंग ऐप की घोषणा गूगल ने तीन महीने पहले अपनी आई/ओ डेवलपर कॉन्फ्रेंस में की थी। इसके पीछे कंपनी का लक्ष्य वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर बनाना है।

गूगल समूह के उत्पाद प्रबंधक अमित फुले ने एक बयान में कहा कि वीडियो कॉलिंग दूसरी सबसे अच्छी चीज है जो किसी को बिल्कुल पास लेकर आता है। हमने एक ऐसे इंटरफेस का डिजायन किया है जो बहुत आसान, साधारण और स्वागतयोग्य है। भारत जैसे देशों के लिए इसे नेटवर्क कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है। हमें उम्मीद है कि वीडियो कॉलिंग के अनुभव को हम और अधिक प्राइवेट बना पाएंगे।

नहीं करना होगा लॉगिन-
‘डुओ’ ऐप को मंगलवार से पेश किया गया है। अगले कुछ दिनों में यह पूरी तरह उपलब्ध हो जाएगा। प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिहाज से इसे इनक्रिप्टेड बनाया गया है। ऐप की खास बात है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको दूसरे वीडियो कॉलिंग ऐप की तरह आपको अकाउंट बना कर लॉग इन करने की जरुरत नहीं होगी। यह आपके फोन नंबर के जरिए काम करेगा। ऐप का साइज भी काफी छोटा है, यह मात्र 5 एमबी का ऐप है।

Read Also: Freedom 251 रिव्यू: 251 रुपए कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन

इस तरह करेगा काम-
ऐप को इस्टॉल करने के बाद जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे सेल्फी कैमरा शुरू हो जाएगा। इसके बाद आप कॉल बटन के जरिए किसी को भी वीडियो कॉल कर सकेगें। आपने जिसे कॉल किया है वो आपको लाइव देख सकेगा। इसके लिए आप अपने रियर कैमरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read Also: रियो 2016: गोल्‍ड जीतने के लिए इस महिला रेसर ने अपनाया अजीबो-गरीब तरीका