कुछ ही हफ्तों में लॉन्च होने जा रहे रहे Samsung के Galaxy Note 7 की तस्वीरें और फीचर्स लीक हो गए हैं। बताया जा रहा है यह सैमसंग का अब तक का सबसे महंगा फोन हो सकता है। इसके साथ ही यह सैमसंग का सबसे पावरफुल फोन भी हो सकता है।
क्या हैं फीचर्स-
गैलेक्सी नोट 7 की नई लीक हुई फोटो में फ्रंट पेनल पर लगे सैंसरों में आईरिस सैंसर होने की बात सामने आई है। इसमें एक्सीनॉस 8893 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम और 64, 128 और 256 जीबी तक की स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
Read Also: Gionee ने लॉन्च किया मेड इन इंडिया स्मार्टफोन F103 Pro, जानिए फीचर्स और कीमत
10 हजार से कम कीमत में ये हैं बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के इस फैबलेट का स्क्रीन साइज 5.7 इंच होगा, जो एक डुअल एज सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगी। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 2560*1440 पिक्सल होगा। फोन में 3600 एमएएच की बैटरी पावर हो सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी सितंबर में होने जा रहे IFA इवेंट के दौरान इस फोन को लॉन्च करेगी। IFA 2 सितंबर से 7 सितंबर तक चलेगा।