251 रुपए में स्‍मार्टफोन Freedom 251 देने का वादा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्‍स ने दो नए बजट एंड्रॉइड स्‍मार्टफोन का एलान किया है। इन स्‍मार्टफोन्‍स का नाम है-Ringing Bells Elegance और Ringing Bells Elegant. इसके अलावा, कंपनी ने चार नए फीचर फोन, तीन पावर बैंक और एक एचडी टेलिविजन भी पेश किया है। कंपनी ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि ये स्‍मार्टफोन्‍स कब से उपलब्‍ध होंगे।

Ringing Bells Elegance और Ringing Bells Elegant दोनों ही स्‍मार्टफोन में 5 इंच की 720p डिस्‍प्‍ले है। इनमें 1.3GHz का क्‍वाडकोर प्रोसेसर, एक जीबी रैम, 8 जीबी की इंटरनल स्‍पेस है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक एक्‍सपैंड किया जा सकता है।

Ringing Bells Elegance और Ringing Bells Elegant, दोनों ही एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर चलने वाले डुअल सिम फोन हैं। इनमें 8 मेगापिक्‍सल का बैक कैमरा, जबकि 3.2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। दोनों ही स्‍मार्टफोन्‍स में वाईफाई, जीपीएस, ब्‍लूटूथ और एफएम जैसी कनेक्‍ट‍िविटी है।

Ringing Bells Elegance की कीमत 4,499 रुपए है। मेटेलिक साइड वाले इस स्‍मार्टफोन में 4जी कनेक्‍ट‍िविटी (with VoLTE support) और 2800mAh की बैटरी है। Ringing Bells Elegant की कीमत 3,999 रुपए है। यह एक फुल प्‍लास्‍ट‍िक बॉडी 3G डिवाइस है, जिसमें 2500mAh की बैटरी लगी हुई है।

Ringing Bells ने दिल्‍ली में आयोजित कार्यक्रम में चार नए फीचर फोन भी पेश किए हैं। इनके नाम हैं-Ringing Bells Hit (कीमत 699 रुपए), Ringing Bells King (कीमत 899 रुपए), Ringing Bells Boss (कीमत 999 रुपए) और Ringing Bells Raja (कीमत 1099 रुपए).

Ringing Bells ने तीन पावरबैंक भी उतारे हैं RB Power (4000mAh, कीमत 399 रुपए), RB Power Plus (5500mAh, कीमत 499 रुपए), RB Smart (8000mAh, कीमत 699 रुपए)

Ringing Bells ने 31.5 इंच का HD LED TV भी पेश किया है। इसकी कीमत 9,900 रुपए रखी गई है। इसे 15 August को लॉन्‍च किया जाएगा। यह कब से मिलेगा, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।

बता दें कि कंपनी ने 251 रुपए में स्‍मार्टफोन देने का जो वादा किया है, वो पूरा होगा कि नहीं, इसे लेकर कई जानकारों ने आशंका जताई है। हालांकि, कंपनी का यही कहना है कि इसकी डिलिवरी शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। लकी ड्रॉ से चुने गए 5000 लोगों को सबसे पहले ये स्‍मार्टफोन भेजे जाएंगे।