शियोमी के स्मार्टफोन Redmi 5A की सेल है। सेल आज (9 अगस्त) दोपहर 12 बजे से http://www.flipkart.com की जाएगी। इसके अलावा इसे http://www.mi.com से भी खरीदा जा सकता है। mi.com पर इसकी सेल दोपहर 12 बजे से होगी। इसे 4 रंगों में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को 200 रुपए महीने की किस्त पर खरीदने का भी ऑफर http://www.flipkart.com मिलेगा। यह डिस्काउंट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर दिया जाएगा। इसके अलावा इसे mi.com से खरीदने पर पेटीएम की तरफ से 10 फीसदी तक अधिकतम 150 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन की एक महीने में एक आदमी 2 यूनिट ही खरीद सकता है।
कीमत: इसकी कीमत 5,999 रुपए है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत 6,999 रुपए है।
फ्लिपकार्ट पर The Big Freedom Sale भी 10 अगस्त से शुरू होने वाली है। यह सेल आज मतलब 9 अगस्त की रात 12 बजे शुरू हो जाएगी। इस सेल में Apple, Samsung, Redmi Honor आदि के स्मार्टफोन सस्ते में मिलेंगे। सेल में से Honor 7A को 7,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। Redmi Note 5 Pro पर 1,000 रुपए का एक्स्ट्रा एक्स्चेंज ऑफर दिया जाएगा। Apple iPhone SE को 16,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। Asus Zenfone max Pro m1 को 10,499 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Honor 9 lite को 3,000 रुपए के एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर के साथ 10,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। Google Pixal 2/2XL को 41,999 रुपए में खरीदने का ऑफर है इस पर 31,000 रुपए का बायबैक ऑफर दिया जा रहा है। इनके अलावा LG G7 THINQ को 30,000 रुपए की बायबैक गारंटी के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं Infinix के स्मार्टफोन को 5,999 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। Sasmung On8 को 16,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy On को 13,490 रुपए में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy Nxt को 10,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy J3 Pro को 6,490 रुपए में खरीदा जा सकताहै।