दिवाली के समय शुरू हुआ फेस्टिव सीजन खत्म हो चुका है, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स ने यूजर्स के लिए ऑफर्स देने बंद नहीं किए हैं। जो ग्राहक एप्पल आईफोन के दिवाने हैं उनके लिए खुशखबरी है। पिछले महीने लॉन्च हुए एप्पल के नए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के आने के बाद कंपनी की पुराने मॉडल्स की कीमतों में गिरावट हुई है। यूं तो कंपनी ने पहले ही अपने आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस के दाम घटाए थे, लेकिन अब इनकी कीमत और भी कम हो गई है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एप्पल का आईफोन 6 (16 जीबी) 3 हजार रुपए की कटौती के बाद 33,990 रुपए में उपलब्ध है।
इस तरह 10 हजार में खरीद सकते हैं आईफोन 6
फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ऑफर के तहत आप मात्र 10 हजार रुपए में आईफोन 6 (16 जीबी) खरीद सकते हैं। कंपनी फोन को 33,990 रुपए में बेच रही है, इसके अतिरिक्त वेबसाइट सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को 3000 रुपए का कैशबैक दे रही है। इसके अलावा वेबसाइट एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, जिसके तहत 22 हजार रुपए तक का लाभ लिया जा सकता है। आप इस तरीके से आईफोन 6 (16 जीबी) को 10 हजार रुपए से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
वीडियो में देखिए, Xiaomi रेडमी 3S प्राइम का रिव्यू
[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]
ध्यान रहे कि यह ऑफर सिर्फ 16 जीबी वाले आईफोन 6 वैरिएंट पर ही मिल रहा है। वहीं वेबसाइट पर आईफोन 6 (64 जीबी) की कीमत 44,999 रुपए ही है। हालांकि इसपर भी 3000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है।
क्या हैं आईफोन 6 के फीचर्स:
फीचर्स की बात करें तो आईफोन 6 स्मार्टफोन में 4.7 इंच की रेटिना एचडी डिस्प्ले और A8 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। स्क्रीन की डेनसिटी 326 पीपीआई है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 1 जीबी की रैम और 16 जीबी, 32 की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
