सैमसंग ने अपने Samsung Galaxy On Max की हाल ही में सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू की थी। अब इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट 15,600 रुपये तक का ऑफर दे रही है। नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 120GB 4जी डेटा फ्री दिया जा रहा है। फ्री डेटा 309 या उससे ज्यादा के रिचार्ज पर मिलेगा। 309 या उससे ज्यादा के हर रिचार्ज पर 10GB एक्सट्रा डेटा मिलेगा। यह डेटा 12 बार रिचार्ज कराने तक मिलता रहेगा। इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है। फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर 15,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। मतलब अपना कोई भी पुराना स्मार्टफोन देकर नया ऑन मैक्स खरीदने पर 15,600 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। फ्लिपकार्ट किस पुराने फोन पर कितना डिस्काउंट दे रही है इसकी लिस्ट फ्लिपकार्ट पर दी गई है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट इस पर 7,000 रुपये तक का बाईबैक ऑफर भी दे रही है। मतलब आप 6 से आठ महीने बाद इस फोन को देकर कोई दूसरा फोन लेना चाहें तो उसपर 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इस फोन की कीमत 16,900 रुपये है।
फीचर्स की बात करें तो सैमसंग ऑन मैक्स में 5.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटीके पी25Soc (2.39 गीगहर्ड्ज और 1.69 गीगाहर्ड्ज) प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB की रैम दी गई है। ऑन मैक्स की इंटरनल मैमोरी 32GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके होम बटन में ही फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। ऑन मैक्स में सेल्फी के लिए भी एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्ल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन से कम लाइट में भी अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3300mAH की बैटरी दी गई है। गैलेक्सी ऑन मैक्स का डाइमेंशन 156.7X78.8X8.1 मिलीमीटर है। यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह एक डुअल सिम फोन है जिसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। यह 4जी वोल्ट नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें वाई-फाई ब्लुटूथ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी दिया गया है।