फ्लिपकार्ट Panasonic P55 Max स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर लेकर आई है। इस 3GB रैम और 5.5 इंच की डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन को मात्र 299 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,499 रुपये है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को ईएमआई पर भी खरीदने का ऑफर है। इस स्मार्टफोन के साथ रिलायंस जियो यूजर्स को 30GB 4G डेटा भी फ्री मिलेगा। फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब अगर आप अपना कोई पुराना स्मार्टफोन देकर नया पैनासोनिक पी 55 मैक्स खरीदते हैं तो आपको 8,000 रुपये तक का ऑफर मिल सकता है। किस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर कितने रुपये में लिया जा रहा है इसकी जानकारी आप फ्लिपकार्ट पर जाकर कर सकते हैं।

इसके अलावा एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से यह फोन खरीदने पर 200 रुपये का डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है। अगर दोनों ऑफर पूरे किसी को मिल जाते हैं तो उसे यह स्मार्टफोन 299 रुपये में मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन को खरीदने पर रिलायंस जियो यूजर्स को 30GB 4जी डेटा फ्री दिया जा रहा है। यह डेटा 6 रिचार्ज तक एक्सट्रा डेटा के रूप में यूजर को मिलेगा। यूजर को 399 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराने पर 5GB एक्सट्रा डेटा मिलेगा।

फीचर्स: इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.25 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर मीडियाटेक  MTK6737 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 16GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसके फ्रंट कैमरे में ब्यूटी मोड दिया गया है। यह फोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.0 पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAH की दमदार बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा फोन 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है। फोन में ब्लुटूथ, वाई फाई, हॉट स्पॉट, गूगल मैप और जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।