Flipkart Mobile Bonanza Sale 2018 Offer: मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट ‘Mobiles Bonanza sale’ के तहत ग्राहकों को भारी छूट दे रहा है। सेल की खास बात यह है कि इसमें अधिकतर कंपनियों के मोबइल की खरीद पर छूट दी जा रही है। Honor कंपनी के मोबाइल खासतौर पर इस स्कीम का हिस्सा हैं। वेबसाइट पर अन्य डिवाइस के स्पेशल प्राइज भी ब्रेकेट में दिए गए हैं। ग्राहकों को एक्सचेंज बेनिफिट के तहत भी खासे ऑफर दिए गए हैं। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो इसपर भी खासा ऑफर मिलेगा। हालांकि हम यहां आपको सिर्फ Honor डिवाइस की खरीद पर सबसे टॉप ऑफर्स की जानकारी दे रहें हैं।
Honor 10 की कीमत महज 24,999
अगर आप फ्लिकार्ट Mobiles Bonanza sale के जरिए Honor 10 खरीदते हैं तो 35,999 रुपए वाला यह फोन महज 24,999 रुपए में मिलेगा। दो फोन खरीदते हैं तो आठ हजार रुपए का स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Axis Bank Buzz Credit से भुगतान करने पर पांच पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज बेनिफिट के तहत 17,000 रुपए तक का फायदा होगा। डिवाइस को इस साल मई में लांच किया गया था।
19,999 वाले Honor 9i कीमत 12,999 रुपए
इस डिवाइस पर वेबसाइट ने अपनी छूट को और बढ़ा दिया है। अगर ग्राहक Mobiles Bonanza sale के तहत ये डिवाइस खरीदता है तो उसे 9i 12,999 रुपए में मिलेगा, मतलब सीधा 35 फीसदी का लाभ। फोन की चार जीबी रैम है जबकि 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है।
Honor 7A और Honor 7S की खरीद पर भी भारी छूट
वेबसाइट ने Honor 7A और Honor 7S की खरीद पर ग्राहकों को अच्छी छूट ऑफर की है। अगर आप Honor 7A खरीदते हैं तो 10,999 रुपए वाली ये डिवाइस 9,499 में रुपए मिलेगी। फोन की तीन जीबी रैम है जबकि 32 जीबी वाली मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। अगर Honor 7S की बात करें तो वेबसाइट इसकी खरीद पर 33 पर्सेंट तक का डिस्काउंट दे रही है। Mobiles Bonanza sale के तहत इस डिवाइस की खरीद र ग्राहकों को 8,999 रुपए वाला यह फोन महज 5,999 रुपए में मिलेगा।